टाटा टियागो EV छोटे शहरों में हुई ज्यादा लोकप्रिय, 24 फीसदी महिलाओं ने खरीदी
टाटा मोटर्स की टियागो EV देश में 15,000 यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर चुकी है। सेल्स रिपोर्ट बताती है कि किफायती होने के कारण इस इलेक्ट्रिक कार को बड़े शहरों की तुलना में छोटे शहरों में ज्यादा ग्राहक मिले हैं। जहां बड़े शहरों का इसकी बिक्री में योगदान 35 फीसदी रहा है, वहीं 49 फीसदी खरीदार छोटे शहरों से मिले हैं। इसके अलावा EV की कुल बिक्री में 24 फीसदी ग्राहक महिलाएं हैं।
टाटा टियागो EV की शुरुआती कीमत है 8.69 लाख रुपये
टाटा टियागो EV को पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था, जो स्पोर्टी लुक के साथ आकर्षक रंग विकल्पों में उपलब्ध है। इसमें प्रोजेक्टर हेडलैंप, आकर्षक DRLs, कंट्रास्ट रूफ और हाइपर-स्टाइल व्हील्स मिलते हैं। साथ ही केबिन में लेदर अपहोल्स्ट्री, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और स्मार्ट वॉच कनेक्टिविटी की सुविधा है। इसका मीडियम रेंज वेरिएंट 250 किलाेमीटर और लॉन्ग रेंज 315 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। इसकी शुरुआती कीमत 8.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।