टाटा टियागो और टिगोर फेसलिफ्ट अगले साल होंगी लॉन्च, जानिए क्या मिलेगा बदलाव
टाटा मोटर्स ने टियागो हैचबैक और टिगोर कॉम्पैक्ट सेडान के अपडेटेड मॉडल पर काम कर रही है। दोनों मॉडल्स के अगले साल लॉन्च होने की उम्मीद है। संभावना जताई जा रही है कि दोनों गाड़ियों में बदलाव केवल कॉस्मेटिक होगा। इससे पहले टाटा टियागो और टिगोर को जनवरी, 2020 में फेसलिफ्ट मॉडल मिले थे। मौजूदा मॉडल प्रतिद्वंद्वी नई मारुति डिजायर, हुंडई ग्रैंड i10 निओस और हुंडई ऑरा और आगामी अमेज फेसलिफ्ट की तुलना में पुरानी दिखने लगा है।
दोनों गाड़ियों का लुक होगा नया
टियागो और टाटा टिगोर के लुक को नया बनाने के लिए इनमें नए बंपर, हेडलैंप और टेल लैंप के साथ आगे-पीछे के लुक में थोड़ा बदलाव मिल सकता है। इसके अलावा इंटीरियर में नई सुविधाएं और अपहोल्स्ट्री मिलने की उम्मीद की जा रही है। दोनों गाड़ियों के वर्तमान जनरेशन मॉडल पहली बार 2016 में पेश किए गए थे, जिनमें पुराने जमाने का प्लेटफॉर्म मिलता है। रिपोर्ट के अनुसार, अगली जनरेशन मॉडल्स को नए और आधुनिक प्लेटफॉर्म पर पेश किया जाएगा।
पहले के समान होगा दोनों का पावरट्रेन
फेसलिफ्ट मॉडल्स के पावरट्रेन पहले के समान होंगे। टियागो में 1.2-लीटर, रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन (85bhp/113Nm) मिलता है। दूसरी तरफ टिगोर में 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन (86ps/113Nm) होगा। दोनों में ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स की सुविधा होगी। इसके अलावा दोनों में CNG पावरट्रेन का विकल्प भी दिया जाएगा। कीमत मौजूदा मॉडल्स से थोड़ी अधिक रह सकती है। वर्तमान में टियागो की शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपये और टिगोर की 6.3 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।