टाटा ने पिछले महीने घरेलू बाजार में बेची 46,000 से ज्यादा गाड़ियां, जानिए सेल्स रिपोर्ट
दिग्गज वाहन निर्माता टाटा मोटर्स ने मई के बिक्री आंकड़े जारी करते हुए बताया है कि उसने इस दौरान कुल (घरेलू और निर्यात) 76,766 वाहन बेचे हैं। यह आंकड़ा पिछले साल की समान अवधि के दौरान बेची गई 74,973 वाहनों की तुलना में मामूली ज्यादा है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, इस दाैरान कारों की घरेलू बाजार में बिक्री 46,697 रही है, जो मई 2023 में बिकीं 45,878 की तुलना में सालाना आधार पर 2 फीसदी ज्यादा हैं।
टाटा काे निर्यात में भी मिली भारी सफलता
पिछले महीने कंपनी के निर्यात में सालाना आधार पर 257 प्रतिशत की भारी वृद्धि देखने को मिली है। मई 2023 में 106 गाड़ियां अंतरराष्ट्रीय बाजार में भेजी गईं, जबकि पिछले महीने 378 कारें निर्यात की गईं। मई में कंपनी की इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री देखें तो कंपनी ने 5,558 इलेक्ट्रिक कारें बेची हैं, जो पिछले साल इसी महीने में 5,805 रही थीं। यह सालाना आधार पर 4 प्रतिशत की गिरावट को दर्शाता है।
ऐसी रही है कमर्शियल वाहनों की बिक्री
टाटा के कमर्शियल वाहनों बिक्री पर नजर डालें, तो इस दौरान ट्रक और बस सहित अन्य सभी कमर्शियल वाहनों की पिछले महीने कुल बिक्री (घरेलू और निर्यात) 29,691 रही है। यह पिछले साल इसी महीने में बिके 28,989 वाहनों की तुलना में सालाना आधार पर 2 फीसदी ज्यादा है। इस दौरान कमर्शियल वाहनों की घरेलू बाजार में बिक्री 28,476 रही है। यह पिछले साल बिके 27,570 वाहनों की तुलना में 3 फीसदी ज्यादा है।