टाटा मोटर्स ने पिछले महीने बेची 47,000 यूनिट्स, इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में भी हुआ इजाफा
देश की दिग्गज वाहन निर्माता टाटा मोटर्स ने जुलाई में यात्री वाहन सेगमेंट के बिक्री आंकड़ों का खुलासा कर दिया है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने पिछले महीने कुल 47,628 यूनिट की बिक्री दर्ज की है। यह 2022 के इसी महीने के दौरान बेची गई 47,505 यूनिट की तुलना में मामूली ज्यादा है। इस दौरान निर्यात में 153 प्रतिशत की गिरावट के साथ पिछले साल की 131 यूनिट की तुलना में 61 यूनिट ही बाहर भेजी गई हैं।
इलेक्ट्रिक कारों की बिकीं 6,329 यूनिट
टाटा के इलेक्ट्रिक वाहनों की कुल बिक्री (घरेलू और निर्यात) में 53 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। पिछले साल जुलाई में बिकी EVs की 4,151 यूनिट के मुकाबले पिछले महीने 6,329 यूनिट बिकी हैं। कंपनी के इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में टाटा टियागो EV, टिगोर EV और नेक्सन जैसी इलेक्ट्रिक कारें शामिल हैं और जल्द ही टाटा पंच का इलेक्ट्रिक वर्जन उतारने वाली है। बता दें, कंपनी ने पिछले महीने यात्री वाहन और कमर्शियल वाहनों की कुल 78,844 यूनिट बेची हैं।