टाटा सिएरा 2025 की दूसरी छमाही में देगी दस्तक, कंपनी ने की पुष्टि
टाटा मोटर्स की 1990 की लोकप्रिय SUV सिएरा नए अवतार में फिर से दस्तक देने जा रही है। कार निर्माता ने पुष्टि की है कि नई सिएरा 2025 की दूसरी छमाही में लॉन्च होगी। SUV को इलेक्ट्रिक और ICE पावरट्रेन दोनों विकल्पों के साथ बेचा जाएगा और इनमें से EV मॉडल पहले आएगा। कंपनी इसके साथ ही भी टाटा कर्व जैसी ही रणनीति का इस्तेमाल करेगी, जिसके तहत पहले कर्व EV को उतारा बाद में ICE मॉडल पेश किया था।
ऐसा होगा सिएरा का आर्किटेक्चर
सिएरा EV में Acti.EV आर्किटेक्चर का उपयोग किए जाने की उम्मीद है, जो टाटा का Gen2 EV प्लेटफॉर्म है। यह पंच EV और कर्व EV में भी पेश किया गया था। इसमें एक ड्यूल मोटर सेटअप मिल सकता है, जिससे इसे ऑल-व्हील ड्राइव तकनीक मिल सकेगी। भविष्य में टाटा सिएरा को ICE पावरट्रेन के साथ 4X4 सिस्टम मिल सकता है। ऐसा होता है तो यह 2020 में बंद हुई सफारी स्टॉर्म के बाद कंपनी की पहली 4X4 ICE SUV होगी।
ऐसा होगा सिएरा का डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो सिएरा में पूरी चौड़ाई में लगी LED स्ट्रिप, बंपर इंटीग्रेटेड हेडलाइट्स, मस्कुलर बोनट, एक स्किड प्लेट, फ्लश डोर हैंडल, नए डिजाइन के अलॉय व्हील दिए जा सकते हैं। इलेक्ट्रिक वर्जन में 40.5kWh की बैटरी मिल सकती है, जो 500 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगा। ICE वर्जन में 1.5-लीटर, TGDi पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन मिल सकता है। इनकी कीमत क्रमश: 25 लाख और 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।