
टाटा सिएरा के उत्पादन मॉडल की दिखी झलक, जानिए कैसा होगा डिजाइन
क्या है खबर?
कार निर्माता टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपनी आगामी सिएरा के डिजाइन पेटेंट के लिए आवेदन किया है, जिसमें आंतरिक दहन इंजन (ICE) मॉडल के उत्पादन वर्जन की झलक दिखाई गई थी।
अब टाटा सिएरा के परीक्षण मॉडल को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिसमें बाहरी डिजाइन की कई प्रमुख विशेषताएं सामने आई हैं।
इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराईडर, किआ सेल्टोस, होंडा एलिवेट, फॉक्सवैगन टाइगुन और स्कोडा कुशाक से होगा।
एक्सटीरियर
ग्लोबल एक्सपो में प्रदर्शित मॉडल से अलग है हेडलाइट्स
टाटा सिएरा में ग्रिल के नीचे एयर डैम और आयताकार LED हेडलाइट्स हैं, जो भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में प्रदर्शित किए माॅडल से बड़ी दिख रही हैं।
लेटेस्ट कार के फ्रंट बंपर में एयर इनटेक चैनल और विंडशील्ड पर एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) सेंसर भी देखा गया।
साइड प्रोफाइल में मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स और फ्लश-टाइप डोर हैंडल्स पेटेंट मॉडल से अलग थे। इसके अलावा पीछे लाइटबार से जुड़ी टेललाइट्स और एक रियर वाइपर भी देखा गया है।
इंटीरियर
इन सुविधाओं के साथ आएगी सिएरा
प्रोडक्शन-स्पेक सिएरा का इंटीरियर डिजाइन अभी भी उजागर नहीं किया है, लेकिन ग्लोबल एक्सपो 2025 में उत्पादन के करीब कॉन्सेप्ट मॉडल प्रदर्शित किया गया था।
इसमें ट्रिपल-स्क्रीन सेटअप, टाटा सफारी और हैरियर जैसा चमकदार लोगो के साथ 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील था।
गाड़ी में पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल-जोन ऑटो AC, वायरलेस चार्जर, JBL साउंड सिस्टम और वेंटिलेशन के साथ पावर्ड फ्रंट सीट्स होने की उम्मीद है।
सुरक्षा के लिए 7 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर मिलने की संभावना है।
पावरट्रेन
सिएरा में मिलेंगे 2 पावरट्रेन विकल्प
हुड के नीचे टाटा की SUV में नया 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और टाटा कर्व से लिया गया 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलने की उम्मीद है।
टर्बो-पेट्रोल इंजन 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ मिलकर 170ps की पावर और 280Nm का टॉर्क देगा।
दूसरा डीजल इंजन 118ps की पावर और 260Nm का टॉर्क देने में सक्षम होगा। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा।
सिएरा की कीमत 10.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है।