टाटा सफारी और हैरियर के पुराने मॉडलों पर जबरदस्त छूट, डीलर खाली कर रहे स्टॉक
क्या है खबर?
टाटा मोटर्स ने हाल ही में सफारी और हैरियर फेसलिफ्ट को लॉन्च किया था। हालांकि, अभी भी कई डीलर्स के पास दोनों गाड़ियों के पुराने मॉडल मौजूद हैं।
ये डीलर्स स्टॉक खत्म करने के लिए टाटा सफारी और हैरियर के प्री-फेसलिफ्ट मॉडल्स पर 1 लाख रुपये तक की छूट दे रहे हैं।
इसके तहत ग्राहक 60,000 रुपये तक की नकद छूट, 30,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और एक्सेसरीज पर 10,000 रुपये की छूट का लाभ उठा सकते हैं।
नई टाटा सफारी और हैरियर
नए अवतार में आती हैं सफारी और हैरियर
नई टाटा हैरियर और सफारी को नए फ्रंट फेसिया के साथ आकर्षक लुक में उतारा गया है। इनमें वर्टिकल स्टैक्ड स्प्लिट LED हेडलैंप के साथ नया फ्रंट ग्रिल मिलता है।
साथ ही बोनट की चौड़ाई में आकर्षक LED DRLs और इसके नीचे स्किड प्लेट के साथ नई रेडिएटर ग्रिल मिलती है।
हैरियर के स्प्लिट सेटअप की तुलना में टाटा सफारी में एक 'पैरामीट्रिक' ग्रिल मिलती है। इसके अलावा सफारी में LED प्रोजेक्टर हेडलैंप और ब्लैक केसिंग मिलती है।
पावरट्रेन
पहले जैसे ही है दोनों के पावरट्रेन
नई सफारी और हैरियर में नए UI के साथ एक फ्री-स्टैंडिंग 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।
इसके साथ ही ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड सीट्स, 10-स्पीकर JLB साउंड सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा और पैनोरमिक सनरूफ जैसी सुविधाएं मिलती हैं।
दोनों में पहले के समान फिएट-सोर्स्ड 2.0-लीटर मल्टी-जेट टर्बो डीजल इंजन दिया है। नई सफारी और हैरियर की कीमत क्रमशः 16.19 लाख रुपये और 15.49 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।