मार्च में टाटा पंच बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, जानिए टॉप-10 में शामिल गाड़ियां
टाटा मोटर्स की पंच SUV सभी को पीछे छोड़ते हुए मार्च में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी बन गई है। टाटा पंच की घरेलू बाजार में पिछले महीने 17,547 गाड़ियां बिकी हैं, जो पिछले साल मार्च की 10,894 की तुलना में सालाना आधार पर 61 प्रतिशत ज्यादा है। यह फरवरी में वैगनआर के बाद दूसरे पायदान पर रही थी। पिछले महीने हुंडई क्रेटा ने 17 प्रतिशत के साथ 16,458 की बिक्री दर्ज करते हुए दूसरे स्थान पर कब्जा जमाया है।
वैगनआर पहले से तीसरे स्थान पर फिसली
सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों की सूची में फरवरी में टॉप पर रही मारुति वैगनआर मार्च में फिसलकर तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। इस हैचबैक की पिछले महीने 16,368 गाड़ियां बिकी हैं, जो मार्च 2023 की 17,305 की तुलना में 5 फीसदी कम है। चौथे नंबर पर रही मारुति सुजुकी डिजायर की बिक्री 15 फीसदी की बढ़त दर्ज करते हुए 15,894 पर पहुंच गई। पांचवे पायदान पर भी 15,728 बिक्री के साथ मारुति सुजुकी स्विफ्ट का कब्जा रहा है।
महिंद्रा स्कॉर्पियो की बिक्री में जबरदस्त इजाफा
मारुति सुजुकी बलेनो की बिक्री में पिछले महीने सालाना आधार पर 4 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है, जो 15,588 बिक्री के साथ छठे स्थान पर रही है। मार्च में महिंद्रा स्कॉर्पियो रेंज को बिक्री में 72 फीसदी बढ़त मिली है और 15,151 गाड़ियों की बिक्री के साथ सातवें पायदान पर पहुंच गई। इसके अलावा, मारुति सुजुकी अर्टिगा (14,888), मारुति ब्रेजा (14,614) और टाटा नेक्सन (14,058) क्रमश: आठवें, नौवें और दसवें स्थान पर रही हैं।