
टाटा नेक्सन के स्मार्ट और फियरलेस S वेरिएंट बंद, नए वेरिएंट उतारे
क्या है खबर?
दिग्गज वाहन निर्माता टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी नेक्सन SUV का बेस स्मार्ट और फियरलेस S वेरिएंट बंद कर दिया है। स्मार्ट ट्रिम की जगह अब नया स्मार्ट (O) वेरिएंट मिलेगा, जो 16,000 रुपये सस्ता है।
दूसरी तरफ फियरलेस ट्रिम में अब केवल 2 सब-ट्रिम्स- फियरलेस और फियरलेस+ S बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
बता दें, टाटा नेक्सन को अलग-अलग सुविधाओं के साथ 4 ट्रिम्स- स्मार्ट, प्योर, क्रिएटिव और फियरलेस में पेश किया गया है।
सुविधाएं
इन सुविधाओं से लैस है नेक्सन फियरलेस
टाटा की ओर से बंद किए गए नेक्सन फियरलेस S वेरिएंट में सनरूफ का फीचर नहीं मिलता है, जबकि फियरलेस+ S इस सुविधा के साथ आता है।
डिजाइन और अन्य फीचर्स दोनों ट्रिम्स में समान है, जिसमें LED टर्न इंडिकेटर्स के साथ स्प्लिट LED हेडलैंप, नया बंपर, नए अलॉय व्हील मिलते हैं।
इसके अलावा, केबिन में नया डैशबोर्ड, नया 2-स्पोक मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल कंसोल दिया गया है।
कीमत
इतनी हुई अब वेरिएंट की शुरुआती कीमत
नई टाटा नेक्सन में मौजूदा 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (113bhp/260Nm) और दूसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन (113bhp/260Nm) मिलता है। साथ ही इसमें इको, सिटी और स्पोर्ट ड्राइव मोड भी मिलते हैं।
बंद हुए नेक्सन फियरलेस+ S की कीमत 13.1 लाख रुपये रही थी, जबकि मौजूदा फियरलेस+ S की 13.6 लाख रुपये है।
दूसरी तरफ बंद किए गए स्मार्ट वेरिएंट की कीमत 8.15 लाख रुपये है, जबकि नए स्मार्ट (O) वेरिएंट को 7.99 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है।