
टाटा नेक्सन ने 5 लाख यूनिट्स बिक्री का बनाया कीर्तिमान
क्या है खबर?
टाटा मोटर्स की नेक्सन ने 5.5 साल में 5 लाख यूनिट्स की बिक्री का नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
कंपनी ने पुणे स्थित रंजनगांव प्लांट में नेक्सॉन की 5 लाखवीं यूनिट के रोलआउट की घोषणा की है।
टाटा नेक्सन को बाजार में सितंबर, 2017 में उतारा गया था।
इस कार की पिछली 1 लाख यूनिट्स की बिक्री 7 महीनों में हुई हैं।
इसके बेस वेरिएंट की कीमत 7.80 लाख रुपये और रेंज-टॉपिंग मॉडल की कीमत 14.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
खासियत
ग्लोबल NCAP से मिली है 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग
टाटा नेक्सन में 1.2 लीटर 3-सिलेंडर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर 4-सिलेंडर रेवोटॉर्क डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है।
इसका पेट्रोल पावरट्रेन 120ps पावर और 170Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है, जबकि डीजल इंजन 110ps का पावर और 260Nm टॉर्क जनरेट करता है।
दोनों पावरट्रेन को मैन्युअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। इसमें 6-स्पीड AMT का विकल्प भी मिलता है।
सुरक्षा के मामले में यह बेहतर गाड़ी है, जिसे ग्लोबल NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है।