टाटा नेक्सन के लिए ग्राहकों को करना होगा लंबा इंतजार, बढ़ा वेटिंग पीरियड
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की SUV टाटा नेक्सन का डिलीवरी पीरियड दोगुना हो गया है। ग्राहकों को अब इसकी बुकिंग से डिलीवरी तक के लिए 15 सप्ताह तक का इंतजार करना पड़ेगा। पिछले महीने इसका वेटिंग पीरियड 7 सप्ताह तक था। नेक्सन के डीजल वेरिएंट के लिए ग्राहकों को 10-15 सप्ताह के बीच और पेट्रोल वेरिएंट के लिए 8-12 सप्ताह तक प्रतीक्षा करनी पड़ेगी। दोनों के मैनुअल वेरिएंट की डिलीवरी में अब 2-4 सप्ताह तक का समय लगेगा।
नेक्सन की शुरुआती कीमत है 7.79 लाख रुपये
नेक्सन में 1.2 लीटर 3-सिलेंडर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर 4-सिलेंडर रेवोटॉर्क डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है। इसका पेट्रोल पावरट्रेन 120ps पावर और 170Nm का टॉर्क, जबकि डीजल इंजन 110ps का पावर और 260Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 6-स्पीड AMT का विकल्प भी मिलता है। यह कंपनी के हर महीने सबसे अधिक बिकने वाले मॉडल्स में भी शुमार है और इसकी शुरुआती कीमत 7.79 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है।