टाटा नेक्सन EV अपने ICE मॉडल से कितनी अलग है? यहां जानिए
क्या है खबर?
टाटा मोटर्स आज देश-दुनिया की बड़ी कंपनियों में से एक है। वर्तमान में टाटा नेक्सन कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार है। ग्राहक इसे खूब पसंद कर रहे हैं।
यह गाड़ी इलेक्ट्रिक और ICE दोनों वेरिएंट्स में उपलब्ध है। आज हम आपके लिए इन दोनों मॉडल के फीचर्स के बीच तुलना लेकर आए हैं।
आइये जानते हैं ये दोनों मॉडल एक-दूसरे से कितने अलग हैं और इनमें क्या कुछ मिलता है।
लुक
दोनों गाड़ियों को मिला है एक जैसा लुक
डिजाइन की बात करें तो टाटा नेक्सन EV और ICE मॉडल का लुक काफी हद तक समान है। हालांकि, नेक्सन EV में सामने की तरफ क्लोज्ड ग्रिल मिलती है। वहीं इसके ICE मॉडल में ब्लैक आउट ग्रिल दिया गया है।
इनमें एक मस्कुलर बोनट, डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ कनेक्टेड LED हेडलैंप, बेहतर ऐरोडायनेमिक्स के लिए चौड़ा एयर डैम और रेक्ड विंडस्क्रीन मिलती है। पीछे की तरफ इनमें शार्क फिन एंटीना और LED हेडलाइट्स भी है।
पावरट्रेन
पावरफुल पावरट्रेन के साथ आते हैं दोनों मॉडल
टाटा नेक्सन 2 इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है। इसमें पहला 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जबकि दूसरा 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन है। पेट्रोल वेरिएंट में नेक्सन 120PS की पावर और डीजल वेरिएंट में 110PS की पावर जनरेट करने में सक्षम है।
वहीं नेक्सन EV भी दो वेरिएंट प्राइम और मैक्स में आती है। इसके मैक्स वेरिएंट में 40.5kWh और प्राइम मॉडल में 30.2kWh की बैटरी लगाई है। यह कार को 128.7bhp पावर जनरेट करने में सक्षम है।
परफॉरमेंस
ICE नेक्सन की टॉप स्पीड है अधिक
टाटा नेक्सन EV 9.9 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा है। वहीं एक बार फुल चार्ज होने पर यह 453 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।
वहीं इस गाड़ी का ICE मॉडल 11.64 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ता है। इस मॉडल की टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा है।
फीचर्स
दोनों मॉडलों में मिलते हैं ये फीचर्स
टाटा नेक्सन के दोनों मॉडलों के केबिन में ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सिंगल-पैन सनरूफ, हरमन साउंड सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और ड्राइव मोड्स दिए गए हैं।
इनमें AC वेंट्स और रेन सेन्सिंग वाइपर भी दिए गए हैं। वहीं सुरक्षा के लिए इसमें डुअल एयरबैग, EBD के साथ ABS, कैमरे के साथ रियर पार्किंग सेंसर और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
कीमत
क्या है इन दोनों मॉडलों की कीमत?
टाटा नेक्सन ICE के बेस XE मॉडल की कीमत 7.70 लाख रुपये और इसके टॉप वेरिएंट XZA+(P) की कीमत 14.18 लाख रुपये हो गई है। यह एक कॉम्पैक्ट SUV है और देश में यह हुंडई वेन्यू, मारुति ब्रेजा और किआ सॉनेट को टक्कर देती है।
वहीं टाटा नेक्सन EV के प्राइम मॉडल को 14.49 लाख रुपये और मैक्स मॉडल को 16.49 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) देकर खरीदा जा सकता है।
अपने सेगमेंट में ये दोनों मॉडल बेस्ट सेलिंग हैं।