Page Loader
टाटा नेक्सन EV Max के डार्क एडिशन दिखी झलक, कंपनी ने जारी किया टीजर 
टाटा नेक्सन EV Max के डार्क एडिशन केबिन के साथ एक्सटीरियर में भी ब्लैक थीम होगी (तस्वीर:ट्विटर@Sudhanshu1414)

टाटा नेक्सन EV Max के डार्क एडिशन दिखी झलक, कंपनी ने जारी किया टीजर 

Apr 13, 2023
02:15 pm

क्या है खबर?

टाटा मोटर्स नेक्सन EV मैक्स इलेक्ट्रिक SUV का नया डार्क एडिशन लाने की तैयारी कर रही है। कार निर्माता ने टीजर जारी किया है, जिसमें इसकी झलक दिखाई गई है। कंपनी ने इसके साथ लिखा है, 'द डार्क साइड ऑफ हाई-डेफिनिशन, गेट रीडिफाइन, डार्क टू द मैक्स कमिंग सून।' डार्क एडिशन में केबिन के साथ एक्सटीरियर भी ब्लैक थीम पर होने की उम्मीद है। इसमें चारकोल ग्रे एलॉय व्हील, पियानो-ब्लैक डैशबोर्ड और केबिन के अंदर ब्लैक अपहोल्स्ट्री मिल सकते हैं।

फीचर

डार्क एडिशन में मिल सकते हैं नए फीचर 

नई गाड़ी में कॉस्मेटिक बदलाव के साथ नए फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसमें एक नई 10.25 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन और सनरूफ जैसे फीचर्स शामिल किए जाएंगे। टाटा नेक्सन EV के मौजूदा मॉडल का ही पावरट्रेन दिया जा सकता है, जिसमें 40.5kWh का बैटरी पैक मिलता है। यह 143hp की पावर और 250Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। कंपनी ने नेक्सन EV मैक्स को पिछले साल 17.74 लाख रुपये (एक्स शोरूम) में लॉन्च किया था।