टाटा नेक्सन और टियागो EV पर कर सकते हैं बचत, जानिए कितनी मिल रही छूट
देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता टाटा मोटर्स इस महीने अपनी EV मॉडल्स पर छूट लेकर आई है। इसमें एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट छूट और ग्रीन बोनस शामिल हैं। आप 2023 में बनी टाटा नेक्सन EV के सभी वेरिएंट पर 76,000 रुपये तक का फायदा उठा सकते हैं। हालांकि, 2024 मॉडल के एम्पावर्ड + LR और एम्पावर्ड + LR डार्क वेरिएंट पर 56,000 रुपये की छूट दी जा रही है। इस EV की कीमत 14.49-19.49 लाख रुपये के बीच है।
टियागो EV की शुरुआती कीमत: 7.99 लाख रुपये
कार निर्माता टाटा टियागो EV के 2023 में बने मॉडल्स पर इस महीने 72,000 रुपये तक की छूट दे रही है, जो पूरी रेंज पर लागू है। इसमें 50,000 रुपये का ग्रीन बोनस, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 7,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट शामिल है। 2024 में बनी गाड़ियों के लॉन्ग-रेंज वेरिएंट पर 52,000 रुपये तक का फायदा मिलेगा, जबकि मिड-रेंज वेरिएंट पर 37,000 रुपये तक के लाभ मिलेगा। इसकी कीमत 7.99-11.39 लाख रुपये के बीच है।
इतनी है इन गाड़ियों की रेंज
टाटा नेक्सन EV के मीडियम रेंज वेरिएंट में 30kWh की बैटरी मिलती है, जो 325 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। दूसरी तरफ लॉन्ग रेंज वेरिएंट 40.5kWh बैटरी के साथ आता है, जो सिंगल चार्ज में 465 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। यह महिंद्रा XUV400 से मुकाबला करती है। टियागो मिड-रेंज वेरिएंट 19.2kWh और लॉन्ग रेंज 24kWh बैटरी से लैस हैं। ये बैटरियां सिंगल चार्ज में क्रमश: 250 किलोमीटर और 315 किलोमीटर की रेंज देती हैं।