टाटा हैरियर के फेसलिफ्ट वेरिएंट पर काम कर रही कंपनी, जानिए क्या कुछ मिलेगा
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में उपलब्ध अपनी टाटा हैरियर को फेसलिफ्ट वेरिएंट में उतारने वाली है। कंपनी इस गाड़ी को अपडेट मॉडल को अक्टूबर में लॉन्च करने की योजना बना रही है। कंपनी इसके लुक को अपडेट करेगी और नए फीचर्स के तौर पर इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन का भी विकल्प देगी। इसी साल कंपनी ने हैरियर SUV के 2023 मॉडल को लॉन्च किया था। इसमें एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस तकनीक (ADAS) जोड़ा गया है।
कैसा होगा नई टाटा हैरियर का लुक?
टाटा हैरियर के फेसलिफ्ट वेरिएंट को नया फ्रंट डिजाइन मिलेगा। यह गाड़ी काफी हद तक टाटा कर्व SUV के समान दिखेगी। इसमें एक लंबा मस्कुलर हुड, बम्पर-माउंटेड प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, स्प्लिट-स्टाइल डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs,), एक ब्लैक-आउट ग्रिल, एक चौड़ा एयर डैम, एक स्लोपिंग रूफलाइन, ORVMs, रूफ रेल्स, सिल्वर स्किड प्लेट्स और 18-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील्स जोड़े जा सकते हैं। पीछे की तरफ इसमें स्लीक रैप-अराउंड LED टेललैंप्स, रूफ माउंटेड स्पॉइलर और शार्क-फिन एंटीना भी उपलब्ध होंगे।
दो इंजनों के विकल्प में आएगी नई हैरियर
अपकमिंग हैरियर में BS6 फेज-II मानकों को पूरा करने वाला 2.0-लीटर का क्रायोटेक टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया जाएगा, जो 178hp की अधिकतम पावर और 350Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ भी जोड़ा जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस गाड़ी में एक 1.5-लीटर के पेट्रोल इंजन का भी विकल्प दे सकती है।
अपकमिंग हैरियर में मिलेंगे ये फीचर्स
टाटा हैरियर के फेसलिफ्ट मॉडल में पुराने मॉडल के समान लेआउट केबिन डिजाइन को बरकरार रखा जा सकता है। इसमें एक सिग्नेचर ओक ब्राउन फॉक्स वुड डैशबोर्ड, प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एक पैनोरमिक सनरूफ, नीले रंग की एम्बिएंट लाइटिंग, एक वायरलेस चार्जर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ADAS तकनीक और 10.25 इंच का फ्री-स्टैंडिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें छह एयरबैग दिए गए हैं।
क्या होगी नई हैरियर की कीमत?
भारतीय बाजार में आने वाली टाटा हैरियर की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 18 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।
नेक्सन मैक्स के डार्क एडिशन पर भी काम कर रही कंपनी
टाटा मोटर्स जल्द ही अपनी नेक्सन EV मैक्स को डार्क एडिशन में उतार सकती है। कंपनी ने कुछ समय पहले ही अपनी नेक्सन EV प्राइम को डार्क एडिशन में उतारा था और इसे काफी पसंद किया जा रहा है। नेक्सन इलेक्ट्रिक के डार्क एडिशन मॉडल को बेहद ही आकर्षक लुक मिला है। इसमें ब्लैक पेंट स्किम, डुअल टोन केबिन और नए ब्लैक लोगो को जोड़ा गया है। इसकी कीमत करीब 17 लाख रुपये हो सकती है।