टाट पंच CNG से लेकर सफारी तक, टाटा मोटर्स देश में लॉन्च करेगी ये गाड़ियां
देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स जल्द ही अपने पोर्टफोलियो को अपडेट करने वाली है। कंपनी आने वाले कुछ महीनों में सात CNG और इलेक्ट्रिक गाड़ियां पेश कर सकती है। इन गाड़ियों के साथ कंपनी भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत बनाना चाहती है। टाटा इस साल भारत में कई नई गाड़ियां लॉन्च करेगी, वहीं कई गाड़ियों को अपटेड भी किया जा सकता है। आइये इन कारों के बारे में जानते हैं।
टाटा पंच i-CNG: कीमत करीब 7 लाख रुपये से शुरू
टाटा पंच i-CNG मॉडल का डिजाइन इसके मौजूदा मॉडल के समान ही होगा। इसमें एक क्लैमशेल बोनट, बम्पर-माउंटेड प्रोजेक्टर हेडलैंप, स्प्लिट-टाइप LED DRL और 16 इंच के मिक्स्ड मेटल का अलॉय व्हील्स दिया जा सकता है। अंदर की तरफ इसमें डुअल-टोन डैशबोर्ड, कनेक्टेड कार तकनीक, कई एयरबैग और 7.0 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें CNG-संचालित टियागो और टिगोर के समान ही 1.2-लीटर का इंजन दिया गया है, जो 85hp/113Nm (पेट्रोल) और 72hp/95Nm (CNG) का आउटपुट देता है।
टाटा अल्ट्रोज i-CNG: कीमत करीब 6 लाख रुपये
टाटा अल्ट्रोज i-CNG प्रीमियम हैचबैक में स्लीक ब्लैक-आउट ग्रिल, स्वेप्ट-बैक प्रोजेक्टर हेडलैम्प, 16-इंच के डिजाइनर अलॉय व्हील और रैप-अराउंड टेललाइट्स दी गई हैं। इसके पांच सीटों वाले केबिन में प्रीमियम अपहोल्स्ट्री, कीलेस एंट्री, एंबियंट लाइटिंग, मल्टीपल एयरबैग और एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर दिया गया है। इसे 1.2-लीटर का 'रेवोट्रॉन' इंजन मिला है, जो 85hp/113Nm (पेट्रोल) का आउटपुट देता है। इसके CNG वेरिएंट के पावर आउटपुट अभी तक सामने नहीं आये हैं।
टाटा अल्ट्रोज रेसर: कीमत 8 लाख रुपये
टाटा ने अपनी टाटा अल्ट्रोज को एक नए रेसर वेरिएंट में भी शोकेस किया है। इस मॉडल को डुअल-टोन पेंट स्कीम, स्पोर्टी ब्लैक अलॉय व्हील्स और फ्रंट फेंडर पर "रेसर" बैजिंग मिला है। अंदर की तरफ इस हैचबैक कार में एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीटें और 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट पैनल दिया गया है। इस स्पोर्टी कार 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन (120hp/170Nm) द्वारा संचालित होती है, जिसका इस्तेमाल नेक्सन SUV में भी किया जाता है।
टाटा कर्व: कीमत 10 लाख रुपये
हुंडई क्रेटा को टक्कर देने के लिए टाटा मोटर्स अपनी कर्व SUV तैयार कर रही है। इसमें एक पतली, पूर्ण-चौड़ाई वाली LED लाइट बार, एक कूपे जैसी ढलान वाली छत, कनेक्टेड LED टेललाइट्स और फ्लश-फिटेड दरवाजे के हैंडल दिए गए हैं। अंदर की तरफ इसमें चमकीले लाल रंग का स्टीयरिंग व्हील, कांच की छत और एक प्रीमियम डैशबोर्ड दिया गया है। इसमें ऑल-इलेक्ट्रिक के साथ-साथ ICE पावरट्रेन का भी विकल्प दिया जा सकता है।
टाटा टियागो EV का किफायती वेरिएंट
टाटा मोटर्स अपनी टियागो EV के किफायती वेरिएंट पर भी काम कर रही है। इसे जल्द ही भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है। कंपनी इसे मौजूदा मॉडल की तुलना में अधिक स्पोर्टी लुक प्रदान करेगी। इसमें नए व्हील आर्च, Y-आकार के एयर डैम, नए ORVMs और पीछे की तरफ स्पॉइलर भी दिए जा सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इसके पावरट्रेन में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया जायेगा। इसकी कीमत 9 लाख रुपये के आस-पास होगी।
टाटा सफारी और टाटा हैरियर
टाटा मोटर्स भी अपनी सफारी और हैरियर को अपडेटेड वेरिएंट में पेश करने वाली है। कंपनी ने इन दोनों गाड़ियों के लिए बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है। ये गाड़ियां एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस तकनीक (ADAS) से लैस होंगी। इनमें क्रायोटेक 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलता है जो हैरियर को पावर देता है। यह इंजन 168bhp की पावर और 350Nm टॉर्क जनरेट कर सकता है। इनमें ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा।