
टाटा के लिए अच्छा रहा सितंबर का महीना, बिक्री में आया 21 प्रतिशत का उछाल
क्या है खबर?
टाटा मोटर्स ने अपनी सितंबर, 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है।
पिछले साल सितंबर की तुलना में कंपनी की बिक्री में 21 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने इस साल सितंबर में पसेन्जर व्हीकल की 25,730 यूनिट्स की बिक्री की है। वहीं, पिछले साल इसी दौरान टाटा ने कुल 21,199 यूनिट्स की बिक्री की थी।
आइये देखते हैं कि बाकी सेगमेंट्स में कंपनी की सेल कैसी रही।
सेल्स रिपोर्ट
कैसी रही वाहनों की घरेलू बिक्री?
टाटा मोटर्स ने घरेलू बाजार पर भी मजबूत पकड़ बनाई है।
इस साल सितंबर में कंपनी ने कुल 55,988 यूनिट्स वाहनों की घरेलू बिक्री की है, जो पिछले साल 44,410 यूनिट्स थे, जिससे कंपनी की बिक्री में 26 प्रतिशत की बढ़त हुई है।
वहीं, महीने-दर-महीने की बात करें तो सितंबर महीने में कंपनी ने वाहनों की घरेलू बिक्री में 3.3 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है, जो अगस्त, 2021 में 54,190 यूनिट्स थे।
सेल्स रिपोर्ट
कमर्शियल वाहनों की बिक्री पर पड़ा कैसा असर?
बीते महीने टाटा मोटर्स की कमर्शियल वाहनों की कुल बिक्री अगस्त, 2020 की तुलना में 34 प्रतिशत बढ़कर 33,258 यूनिट्स हो गई है। पिछले साल जुलाई में कंपनी ने 24,876 यूनिट्स की कुल कमर्शियल बिक्री की थी।
वहीं, सितंबर में कमर्शियल वाहनों के निर्यात पर नजर डालें तो यह पिछले साल की 1,665 यूनिट्स से बढ़कर 3,000 यूनिट्स हो गया है।
इस तरह कमर्शियल वाहनों के निर्यात पर कंपनी ने 80 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।
सेल्स रिपोर्ट
मध्यम और भारी वाहनों के लिए अच्छा रहा सितंबर
सितंबर महीना मध्यम साइज के कमर्शियल वाहनों और भारी वाहनों (M&HCV) के लिए भी अच्छा रहा।
इनकी घरेलू बिक्री में 88 प्रतिशत तक का उछाल देखा गया है।
इस साल सितंबर में कंपनी ने कुल 8,609 यूनिट्स M&HCV वाहनों की बिक्री की है। यह आंकड़ा पिछले साल सितंबर में 4,572 यूनिट्स का था।
जिससे पिछले साल की तुलना में मध्यम साइज के कमर्शियल वाहनों और भारी वाहनों की घरेलू बिक्री में कंपनी को 4,037 यूनिट्स की बढ़त मिली।
सेल्स रिपोर्ट
पैसेंजर वाहनों की घरेलू बिक्री में भी आया उछाल
सितंबर, 2021 में पैसेंजर वाहनों की मांग में भी इजाफा हुआ है, जिससे कंपनी की बिक्री पिछले साल की तुलना में 21 प्रतिशत बढ़ी है।
सितंबर, 2020 में कंपनी ने 21,199 यूनिट्स पैसेंजर वाहनों की घरेलू बिक्री की थी, जो इस साल बढ़कर 25,730 यूनिट्स हो गई है।
वहीं, महीने-दर-महीने सेल की बात करें तो सितंबर में कंपनी को इस सेगमेंट में आठ प्रतिशत नुकसान हुआ है। इस साल अगस्त में 28,018 यूनिट्स पैसेंजर वाहनों की घरेलू बिक्री हुई थी।