
जून में टाटा की कार बिक्री घटी या बढ़ी? आंकड़ों से समझिये
क्या है खबर?
पिछले महीना बिक्री के लिहाज से टाटा मोटर्स के सही नहीं रहा है। उसे सालाना आधार पर 15 फीसदी गिरावट का सामना करना पड़ा है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, कार निर्माता ने जून में कुल (घरेलू और निर्यात) 37,237 थोक बिक्री दर्ज की है, जो पिछले साल इसी महीने में 43,624 रही थी। इसमें से घरेलू बाजार में 37,083 बिकी हैं। यह आंकड़ा जून, 2024 में बिकीं 43,524 से कम है। निर्यात 100 से बढ़कर 154 हो गया है।
तिमाही रिपोर्ट
पहली तिमाही के बिक्री आंकड़े
इसके साथ ही टाटा ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के बिक्री आंकड़ों का खुलासा किया है। इस अवधि में कुल 1.24 लाख थोक बिक्री दर्ज हुई, जो वित्त वर्ष 2025 की इसी अविध में बिकीं 1.38 लाख से 10 प्रतिशत कम है। टाटा मोटर्स ने घरेलू बाजार में 1.23 लाख बिक्री की जानकारी दी है। यह वित्त वर्ष 2025 में बिकीं गाड़ियों से 10 प्रतिशत कम है। निर्यात 578 से बढ़कर 970 पर पहुंच गया।
इलेक्ट्रिक वाहन
इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में हुआ इजाफा
दूसरी तरफ इलेक्ट्रिक कारों की थोक बिक्री में वृद्धि हुई है। कंपनी ने जून में कुल 5,228 इलेक्ट्रिक कार बेची हैं, जो जून, 2024 में बिकीं 4,657 से सालाना 12 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। तिमाही के दौरान इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री लगभग स्थिर रही, पिछले साल की समान अवधि के 16,579 की तुलना में 16,231 वाहन बिके। इस दौरान EVs की बिक्री में मामूली सालाना 2 प्रतिशत की गिरावट सामने आई है।