मारुति सुजुकी के बाद अब टाटा मोटर्स ने भी बढ़ाए अपने चुनिंदा वाहनों के दाम
क्या है खबर?
टाटा मोटर्स ने मंगलवार को देश में अपनी चुनिंदा गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है।
कंपनी ने अपने वाहनों की कीमतों में 0.9 प्रतिशत की वृद्धि है और इन्हे बुधवार से लागू कर दिया जाएगा।
दूसरी तरफ टाटा अपनी कुछ गाड़ियों पर 10,000 रुपए तक के डिस्काउंट भी दे रही है।
बता दें कि मारुति सुजुकी जैसी दिग्गज कंपनी भी अपने वाहनों की कीमतों में वृद्धि की घोषणा पहले ही कर चुकी है।
बयान
कंपनी के अध्यक्ष ने दिया है ये बयान
कमोडिटी की कीमतों में लगातार वृद्धि के कारण कंपनी अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी कर रही है।
कंपनी के अध्यक्ष शैलेश चंद्र ने कहा, "कच्चे माल और अन्य महंगी वस्तुओं की वजह इनपुट लागतों की कीमतों में वृद्धि जारी है। इस वृद्धि को कम से कम आंशिक रूप से ऑफसेट करने के लिए हमें एक हिस्सा ग्राहकों से लेना पड़ रहा है।"
बता दें कि पिछले साल भी कंपनी ने दो बार अपने वाहनों के दाम बढ़ाए थे।
जानकारी
इन कारणों से बढ़ रहे हैं वाहनों के दाम
महामारी के कारण स्टील, एल्युमीनियम, प्लास्टिक और कीमती धातुओं जैसी आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में पिछले एक साल में काफी वृद्धि हुई है और इस वजह से ऑटोमोबाइल सेक्टर पर काफी बुरा प्रभाव पड़ा है। ऐसे में वाहनों के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
बिक्री
पिछले महीने कंपनी ने की थी इतने वाहनों की बिक्री
अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि कीमतों में वृद्धि संभावित रूप से कंपनी की मांग को प्रभावित करेगी या नहीं।
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (SIAM) के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल दिसंबर में टाटा मोटर्स ने घरेलू बाजार में लगभग 2.19 लाख गाडियों की बिक्री की थी, जो दिसंबर 2020 के आंकड़ों से 13 प्रतिशत कम है।
हालांकि, अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए कंपनी इस महीने अपनी कुछ CNG गाड़ियां लॉन्च कर रही है
न्यूजबाइट्स प्लस जानकारी
मारुति भी बढ़ा चुकी है अपने वाहनों के दाम
भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने अपनी पूरी रेंज की कीमतों को 0.1 प्रतिशत से लेकर 4.3 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है।
पिछले साल दिसंबर में ही मारुति ने अपने वाहनों की कीमत बढ़ोतरी के संकेत दे दिए थे, जिसमें निर्माता ने बढ़ोतरी का जिम्मेदार एक साल से उत्पादन लागत में होने वाली लगातार वृद्धि को ठहराया था।
मारुति 2021 में अपनी कारों की कीमतों में तीन बार बढ़ोतरी कर चुकी है।