टाटा की फ्यूल सेल से चलने वाली बस सड़क पर उतरी, मिलेगी ये सुविधा
टाटा मोटर्स ने देश की पहली हाइड्रोजन फ्यूल सेल से संचालित (FCEV) बस पेश की है। यह बस 12 मीटर लंबी है और इसे यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। इसमें आसान प्रवेश और निकास के लिए लो-फ्लोर डिजाइन दिया गया है और इसमें 35 यात्रियों तक की बैठने की क्षमता है। टाटा ने कहा कि बस को लाने से पहले इसे सड़क पर गहन टेस्ट और सत्यापन प्रक्रियाओं से गुजरा गया है।
बस देती है 250-300 किलोमीटर की रेंज
बस पावर के लिए 70 किलोवाट ईंधन सेल के साथ जोड़े गए 350-बार हाइड्रोजन स्टोरेज टैंक का उपयोग करती है। हाइड्र्रोजन सेल से जुड़ी इलेक्ट्रिक मोटर को 186kw की पावर देने में सक्षम है। 70 किमी/घंटा की रफ्तार से यह 250-300 किलोमीटर की रेंज देती है। बस में इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ESC और टेलीमैटिक्स फंक्शन की भी सुविधा दी गई है। बता दें, फ्यूल सेल वाहन बैटरी से संचालित वाहनों की तुलना में ज्यादा रेंज देते हैं।
2 बसों का हुआ उद्घाटन
टाटा ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) को सोमवार (25 सितंबर) को 2 हाइड्रोजन फ्यूल सेल से संचालित (FCEV) बसें सौंपी हैं। इन बसों का उद्घाटन केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने किया। वाहन निर्माता IOCL को 13 और बसें देने की तैयारी कर रही है। इस मौके पर दोनों कंपनियों के अधिकारियों ने कहा कि देश में ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए उनके बीच साझेदारी आगे भी जारी रहेगी।