
टाटा की नई कॉम्पैक्ट SUV स्कार्लेट की दिखी झलक, जानिए कैसा है लुक
क्या है खबर?
टाटा मोटर्स सब-4-मीटर SUV सेगमेंट पर अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए एक और मॉडल लाने की तैयारी कर रही है। स्कार्लेट कोडनेम वाले एक नए मॉडल को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। स्कार्लेट 2030 तक पेश किए जाने वाले 7 नए मॉडल में से एक है, जिसमें टाटा सिएरा से प्रेरित बोल्ड, अपराइट और बॉक्सी डिजाइन अपनाया गया है। यह इसे कंपनी के पोर्टफोलियो में एक अधिक मजबूत और लाइफस्टाइल पेशकश के रूप में स्थापित करता है।
प्लेटफॉर्म
ऐसा होगा नई स्कार्लेट का प्लेटफॉर्म
टाटा स्कार्लेट एक मोनोकॉक प्लैटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा, जिसे आंतरिक दहन इंजन (ICE) और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन दोनों को सपोर्ट करने के लिए डिजाइन किया गया है। टेस्ट मॉडल आवरण से ढका होने के कारण फीचर्स के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं हो पाया है। यह लेटेस्ट कार आगामी अगली जनरेशन की महिंद्रा बोलेरो से मुकाबला करेगी, जिसमें बोल्ड, मस्कुलर और चौकोर बॉडी के साथ मिनी-लैंड रोवर डिफेंडर से प्रेरित लुक होगा। स्कार्लेट डिजाइन इसी से मेल खा सकता है।
पावरट्रेन
ये हो सकते हैं स्कार्लेट के पावरट्रेन विकल्प
इंजन के बारे में आधिकारिक जानकारी की पुष्टि होना नहीं हो पाई, लेकिन संभावना है कि इसमें टाटा नेक्सन का 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल (120hp), कर्व का 1.2-लीटर डायरेक्ट-इंजेक्शन टर्बो-पेट्रोल (125hp) इंजन मिलेगा। इसके साथ ही नया 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन भी शामिल हो सकता है। इसके अलावा डीजल इंजन विकल्प और ड्यूल मोटर, ऑल-व्हील ड्राइव के साथ इलेक्ट्रिक पावरट्रेन भी मिल सकते हैं, जबकि ICE वर्जन में AWD की संभावना नहीं है। कीमत नेक्सन के बराबर होने की उम्मीद है।