Page Loader
टाटा 20 लाख SUV बिक्री का मना रही जश्न, इन गाड़ियों पर दे रही जबरदस्त छूट 
टाटा हैरियर पर इस महीने 1.4 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं (तस्वीर: टाटा मोटर्स)

टाटा 20 लाख SUV बिक्री का मना रही जश्न, इन गाड़ियों पर दे रही जबरदस्त छूट 

Jul 06, 2024
04:05 pm

क्या है खबर?

टाटा मोटर्स 20 लाख SUVs बिक्री का जश्न मनाते हुए अपनी गाड़ियों पर आकर्षक छूट की पेशकश कर रही है। इस ऑफर के तहत आप 10,000 रुपये से लेकर 1.4 लाख रुपये तक का फायदा उठा सकते हैं। मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस टाटा हैरियर के चुनिंदा वेरिएंट्स पर 50,000 रुपये से 1.2 लाख रुपये तक की बचत करने का मौका है। दूसरी तरफ टाटा सफारी MT पर 50,000 रुपये से लेकर 1.4 लाख रुपये का फायदा मिलेगा।

टाटा नेक्सन EV 

नेक्सन EV पर होगी 1.3 लाख रुपये की बचत

इस महीने कार निर्माता इलेक्ट्रिक कारों पर भी बचत करने का मौका दे रही है। टाटा नेक्सन EV के बेस क्रिएटिव प्लस MR वेरिएंट को छोड़कर अन्य पर 50,000 से लेकर 1.3 लाख रुपये तक का लाभ दिया जा रहा है। इलेक्ट्रिक पंच पर अधिकतम 30,000 रुपये की छूट है, जो एडवेंचर LR, एडवेंचर S LR, एम्पावर्ड LR और एम्पावर्ड S LR के साथ एम्पावर्ड प्लस LR, एम्पावर्ड प्लस S LR और इनके फास्ट-चार्जिंग से लैस वेरिएंट पर लागू है।

टियागो EV

टियागो EV पर होगी 50,000 रुपये तक की बचत 

टाटा की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक गाड़ी टियागो EV को भी जुलाई में अधिकतम 50,000 रुपये की छूट पा सकते हैं। यह केवल XT LR वेरिएंट को मिलता है, जबकि अन्य वेरिएंट पर छूट 10,000-40,000 रुपये बीच मिलेगी। बता दें, लंबे समय से टाटा की SUV सेगमेंट में पकड़ रही है। टाटा नेक्सन ने लगातार 3 साल तक सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV का खिताब अपने नाम किया और अब इसकी जगह टाटा पंच ने ले ली है।