
टाटा ने हैरियर EV में पेश किया डॉल्बी एटमॉस, जानिए क्या होगा इसका फायदा
क्या है खबर?
टाटा मोटर्स ने अपनी प्रमुख इलेक्ट्रिक SUV हैरियर EV में डॉल्बी एटमॉस ऑडियो तकनीक पेश की है। इसके लिए डॉल्बी लैबोरेटरीज के साथ साझेदारी की है। इसका उद्देश्य भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में कार के अंदर मनोरंजन को नई परिभाषा देना है। यह घोषणा टाटा हैरियर EV में पेश किए जाने वाले प्रीमियम अनुभव को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसमें एडवांस इंफोटेनमेंट के साथ इमर्सिव साउंड का संयोजन किया गया है।
खासियत
डॉल्बी एटमॉस की क्या है खूबी
डॉल्बी एटमॉस एक मल्टीडायमेंशन ऑडियो अनुभव प्रदान करता है। इस तकनीक को मूल रूप से सिनेमाघरों के लिए विकसित किया गया था और बाद में म्यूजिक स्ट्रीमिंग और होम ऑडियो में अपनाई गई। हैरियर EV में डॉल्बी एटमॉस को शामिल करके, टाटा चालक और यात्रियों को संगीत, पॉडकास्ट और अन्य मीडिया का आनंद लेने का एक और भी आकर्षक तरीका प्रदान कर रही है। यह तकनीक केबिन में स्टूडियो-गुणवत्ता वाली ध्वनि प्रदान करती है।
ऑडियो सिस्टम
ऐसा है हैरियर EV का ऑडियो सिस्टम
टाटा हैरियर EV में बिल्ट-इन डॉल्बी एटमॉस ऑडियो अनुभव होगा, जिसे गाना और ऑडिबल जैसे म्यूजिक ऐप के जरिए एक्सेस किया जा सकता है। इसे गाड़ी के इंफोटेनमेंट सिस्टम में आर्केड.EV ऐप स्टोर के जरिए इंटीग्रेट किया गया है। ऑडियो सिस्टम 10-स्पीकर JBL सेटअप से संचालित है, जिसमें 6.5-इंच के स्पीकर, ट्वीटर, एक डैशबोर्ड मिड-रेंज स्पीकर और एक सबवूफर शामिल है, जिसे 8-चैनल एम्पलीफायर से सपोर्ट किया जाता है। यह सुविधा गाड़ी के प्रीमियम अनुभव को बढ़ाती है।