Page Loader
टाटा हैरियर EV को एक दिन में मिली 10,000 से ज्यादा बुकिंग, जल्द होगी डिलीवरी 
टाटा हैरियर EV की डिलीवरी इसी महीने शुरू होगी (तस्वीर: टाटा मोटर्स)

टाटा हैरियर EV को एक दिन में मिली 10,000 से ज्यादा बुकिंग, जल्द होगी डिलीवरी 

Jul 05, 2025
11:52 am

क्या है खबर?

टाटा मोटर्स की हाल ही में लॉन्च हुई हैरियर EV ने बुकिंग में कमाल कर दिया है। इसने 24 घंटे के भीतर 10,000 से ज्यादा बुकिंग हासिल की है। यह इलेक्ट्रिक सेगमेंट महिंद्रा XEV 9e को लॉन्च के दिन मिली 16,900 बुकिंग से पीछे है। इसके साथ ही कार निर्माता ने टाटा हैरियर EV का उत्पादन भी शुरू कर दिया है, जिससे डिलीवरी इसी महीने जल्द शुरू होने की उम्मीद है। कंपनी मांग के अनुरूप उत्पादन को भी बढ़ाएगी।

असर 

दुर्लभ पृथ्वी धातुओं की कमी का क्या पड़ेगा असर?

दिग्गज कार निर्माता ने हैरियर EV के लिए मासिक उत्पादन लक्ष्य का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन वह बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए आश्वस्त है। देशभर में भले ही दुर्लभ पृथ्वी धातुओं की कमी जारी है, लेकिन कंपनी ने कहा है कि उसे फिलहाल किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है। यह संभावना है कि वह आपूर्ति श्रृंखलाओं को मजबूत करने या कच्चे माल की अधिक मात्रा बनाए रखी जा सकती है।

बैटरी 

बैटरी सेल पर निर्भरता होगी खत्म 

टाटा वर्तमान में चीन के आपूर्तिकर्ताओं से बैटरी सेल आयात करती है। इन सेल को फिर टाटा ऑटोकॉम्प द्वारा बैटरी पैक में जोड़ा जाता है। अपने बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहन (EV) पोर्टफोलियो की बैटरी की जरूरतों को पूरा करने के लिए कंपनी भारत में एक बैटरी गीगाफैक्ट्री बना रही है। संभावना है कि उसका एग्राटास प्लांट 2026 में लिथियम-आयन बैटरी सेल का निर्माण शुरू करेगा। बैटरी पैक का स्थानीय निर्माण टाटा को उत्पादन लागत पर कम करने में मदद करेगा।