टाटा हैरियर के ग्राहकों को नहीं करना पड़ेगा लंबा इंतजार, वेटिंग पीरियड हुआ कम
टाटा मोटर्स की हैरियर SUV का भारत में वेटिंग पीरियड पिछले महीने की तुलना में घट गया है। पिछले महीने यह 4 सप्ताह तक पहुंच गया था, जो अब 1-3 के बीच रह गया है। इसके बाद, ग्राहकों को टाटा हैरियर के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इस कार में कई फीचर और सुविधाएं जोड़ी हैं और SUV अब ADAS सूट, 360-डिग्री कैमरा और एडवांस फीचर्स से लैस है। इसका मुकाबला महिंद्रा XUV700, MG हैक्टर, हुंडई क्रेटा से है।
टाटा हैरियर के इंजन को BS6 फेज-2 के लिए किया है अपग्रेड
टाटा हैरियर SUV में BS6 फेज-2 के अनुरूप अपडेटेड 2.0-लीटर क्रायोटेक डीजल इंजन दिया गया है, जो 168bhp का पावर और 350Nm का पीक टाॅर्क पैदा करने में सक्षम है। इस पावरट्रेन में ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर यूनिट का विकल्प मिलता है। टाटा की इस कार में एक नई 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट और एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। हैरियर की शुरुआती कीमत 15 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है।