इस महीने मारुति सुजुकी की ये कारें खरीदकर करें हजारों रुपये की बचत, मिल रही छूट
मार्च में धमाकेदार बिक्री करने के बाद अपनी बिक्री को और भी बढ़ाने के लिए देश की दिग्गज ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी अपनी विभिन्न कारों का कैश डिस्काउंट के साथ-साथ एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट बोनस भी दे रही है। कंपनी की लोकप्रिय कार ऑल्टो, सेलेरियो, S-प्रेसो से लेकर ईको तक, कई मॉडल्स पर बेहतरीन छूट है। ध्यान रखें कि ये ऑफर्स केवल अप्रैल, 2021 के अंत तक ही इन कारों को खरीदने पर मिलेंगे।
ऑल्टो और S-प्रेसो पर मिल रहे ये ऑफर्स
मारुति सुजुकी ऑल्टो पर इस महीने 17,000 रुपये का कैश डिस्काउंट के साथ-साथ 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। बता दें कि इसकी कीमत तीन लाख रुपये से शुरू है। इसके अलावा कंपनी की S-प्रेसो पर 14,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ ही इस पर एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट ऑल्टो के समान क्रमश: 15,000 रुपये और 3,000 रुपये है। इसकी शुरुआती कीमत 3.71 लाख रुपये है।
कंपनी वैगन आर और सेलेरियो पर दे रही इतना डिस्काउंट
मारुति सुजुकी वैगन आर के पेट्रोल वेरिएंट पर 8,000 रुपये की छूट और CNG वेरिएंट पर 13,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा इस पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट है। इसकी कीमत 4.66 लाख रुपये से शुरू है। वहीं, कंपनी की सेलेरियो पर 15,000-15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस के साथ 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी है। इसकी शुरुआती कीमत 4.53 रुपये है।
स्विफ्ट और डिजायर खरीदकर बचाएं इतने पैसे
इसके अलावा कंपनी स्विफ्ट पर 30,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट दे रही है। इसके साथ ही इस पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है। इसकी कीमत 5.73 लाख रुपये से शुरू है। वहीं, डिजायर पर 8,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट के साथ 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। इसकी शुरुआती कीमत 5.94 लाख रुपये है।
इन कारों पर भी मिल रहा डिस्काउंट
मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा पर 10,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट है। साथ ही इस पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। इसकी शुरुआती कीमत 7.39 लाख रुपये है। ईको पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट है। इसकी कीमत 3.97 लाख रुपये से शुरू है। इनके अलावा अर्टिगा पर केवल 3,000 कॉर्पोरेट डिस्काउंट है। इसकी शुरुआती कीमत 7.69 लाख रुपये है।