टाटा की फेसलिफ्ट हैरियर और सफारी में मिलेंगे नए हैडलैंप, ताजा तस्वीरें आई सामने
टाटा मोटर्स की हैरियर और टाटा सफारी का फेसलिफ्ट वेरिएंट पुणे में रोड टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। नई तस्वीरों में इनके हेडलैंप और बाहरी डिजाइन नजर आया है। इनके टेस्टिंग म्यूल में ट्रैपिजॉइडल आकार की हेडलैंप और वर्टीकल स्टैक्ड हाउसिंग को आकर्षक और फ्यूचरिस्टक बनाया गया है। इन गाड़ियों के फ्रंट ग्रिल और बंपर सेक्शन की बेसिक आउटलाइन भी हैरियर EV से प्रेरित नजर आती है। फेसलिफ्ट मॉडल में टॉप-माउंटेड, फुल-चौड़ाई वाली LED स्ट्रिप दी जा सकती है।
फेसलिफ्ट वेरिएंट में मिल सकता है नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल पावरट्रेन
फेसलिफ्ट के टेस्टिंग मॉडल की तस्वीरों में नए अलॉय व्हील्स नजर आए हैं। कंपनी इनमें नए टेललैंप और एक इंटरकनेक्टिंग LED लाइट बार दे सकती है। इस सेगमेंट की दूसरी कारों से मुकाबला करने के लिए इनमें ADAS फीचर्स की एक नई रेंज और सेफ्टी फीचर्स में बदलाव मिलने की उम्मीद है। टाटा हैरियर और सफारी के मौजूदा मॉडल 2.0-लीटर टर्बो डीजल इंजन के साथ आते हैं। इनके फेसलिफ्ट में नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल पावरट्रेन दिया जा सकता है।