Page Loader
टाटा कर्व और टियागो की कीमत में इजाफा, जानिए अब कितनी हुई
टाटा कर्व के लिए अब ज्यादा दाम चुकाने होंगे (तस्वीर: टाटा मोटर्स)

टाटा कर्व और टियागो की कीमत में इजाफा, जानिए अब कितनी हुई

Jul 06, 2025
12:35 pm

क्या है खबर?

टाटा मोटर्स ने अपनी गाड़ियों की कीमतों में इजाफा किया है। इसके तहत कर्व और टियागो महंगे हो गई हैं। टाटा टियागो पेट्रोल के XM, XZ, XZ प्लस, XZA के साथ iCNG के XM, XZ और XZA ट्रिम्स पर 10,000 रुपये बढ़ाए हैं। दूसरी तरफ पेट्रोल के XT, XTA और iCNG के XT, XTA वेरिएंट पर 5,000 रुपये बढ़े हैं, जबकि XE पेट्रोल और XE iCNG पर कोई बदलाव नहीं किया है। इसकी कीमत 5-8.55 लाख रुपये के बीच है।

टाटा कर्व 

कर्व के इन वेरिएंट्स पर बढ़े 3,000 रुपये 

टाटा कर्व के GDi टर्बो-पेट्रोल इंजन वाले क्रिएटिव S (मैनुअल), एक्म्प्लीश्ड+ A (DCA और मैनुअल), क्रिएटिव+ S (मैनुअल और DCA), एक्म्प्लीश्ड S (मैनुअल) पर 3,000 रुपये बढ़ाए हैं। डार्क एडिशन में GDI टर्बो-पेट्रोल इंजन से लैस एक्म्प्लीश्ड S (मैनुअल और DCA), एक्म्प्लीश्ड+ A (मैनुअल और DCA) और डीजल इंजन में स्मार्ट (मैनुअल), एक्म्प्लीश्ड S (मैनुअल और DCA) और एक्म्प्लीश्ड+ A (DCA और मैनुअल) वेरिएंट की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

सर्वाधिक 

इन वेरिएंट्स पर हुई सर्वाधिक वृद्धि

कार निर्माता ने कर्व के XE, XM, XT और XZ+ वेरिंएट की कीमत में 13,000 रुपये की बढ़ोतरी की है। इनकी कीमत पहले 10.50 लाख से 14.99 लाख रुपये के बीच थी, जो अब बढ़कर 10.63 लाख से 15.12 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच हो गई है। कीमत में बढ़ोतरी के अलावा कंपनी ने गाड़ी में कोई फीचर अपडेट नहीं किया है। इस बढ़ोतरी के लिए लागत में इजाफे को बताया जा रहा है।