टाटा की कारें फिर होंगी महंगी, जानिए कीमत में कितना होगा इजाफा
टाटा मोटर्स ने अपनी कारों की कीमत में 1 मई से वृद्धि करने की घोषणा की है। गाड़ियों की कीमत में औसतन 0.6 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी, जो वेरिएंट और मॉडल्स के हिसाब से अलग-अलग होगी। इससे पहले कंपनी ने फरवरी में भी अपनी गाड़ियों की कीमतों में 1.2 फीसदी तक की बढ़ोतरी की थी। इस बार कंपनी की टाटा टियागो, टिगोर से लेकर पंच, नेक्सन, हैरियर और सफारी तक सभी मॉडलों की कीमत बढ़ने की संभावना है।
कीमत बढ़ाने के पीछे कंपनी ने बताया ये कारण
टाटा मोटर्स ने कहा कि उत्सर्जन मानकों में बदलाव के कारण बढ़ी हुई लागत का बड़ा हिस्सा वहन कर रही है। अब उसे बढ़ी लागत का कुछ हिस्सा ग्राहकों पर डालने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। बता दें 1 अप्रैल से लागू हुए BS6 फेज-2 के अनुरूप वाहनों को अपडेट करने से लागत में इजाफा हुआ है। टाटा ने इस महीने की शुरुआत में कमर्शियल व्हीकल रेंज की कीमतों में 5 फीसदी तक की बढ़ोतरी की थी।