LOADING...
टाटा ने मानसून चेकअप कैंप किया घोषित, जानिए क्या-क्या मिलेगा फायदा 
टाटा ने अपनी गाड़ियों के लिए मानसून चेकअप कैंप घोषित किया है (तस्वीर: एक्स/@TataMotors_Cars)

टाटा ने मानसून चेकअप कैंप किया घोषित, जानिए क्या-क्या मिलेगा फायदा 

Jun 07, 2025
12:30 pm

क्या है खबर?

टाटा मोटर्स ने ग्राहकों के लिए मानसून चेकअप कैंप की घोषणा की है। 20 जून तक चलने वाला कैंप 500 शहरों में आयोजित किया जा रहा है। इसके तहत 1,090 से ज्यादा वर्कशॉप में टाटा की गाड़ियों की जांच की जाएगी, ताकि मानसून की बारिश के दौरान वे बेहतर स्थिति में रहें। ग्राहक इस दौरान 30 से ज्यादा चेक पॉइंट को कवर करने वाली फ्री जांच का लाभ उठा सकते हैं, जिसमें इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए विशिष्ट सिस्टम शामिल हैं।

फायदा 

कैंप में मिलेंगे ये फायदे 

इस कैंप के दौरान कार टॉप वॉश और मूल स्पेयर पार्ट्स, इंजन ऑयल, एक्सेसरीज, विस्तारित वारंटी पैकेज और लेबर चार्ज पर छूट शामिल है। इस पहल के तहत कार निर्माता ग्राहकों को अपनी गाड़ियों को बदलने का विकल्प भी दे रही है, जिसमें वर्कशॉप में पुरानी कार का निःशुल्क मूल्यांकन प्रदान किया जाएगा। कंपनी मालिकों को इस अवधि के दौरान दी जाने वाली सर्विसेज का लाभ उठाने के लिए अपने निकटतम अधिकृत सर्विस सेंटर पर जाना होगा।

रखरखाव 

मानसून में जरूरी है मरम्मत 

मानसून की बारिश के दौरान गाड़ियों को बेहतर रखने के लिए मरम्मत की आवश्यकता होती है, जिससे किसी तरह के हादसे और परेशानी से बचा सके। बारिश में गाड़ी के ब्रेकिंग सिस्टम से लेकर लाइटिंग सेटअप को बेहतर प्रदर्शन जरूरी है। इनमें किसी तरह की खराबी हादसे को न्योता दे सकती है। इसी को देखते हुए अधिकांश कार निर्माता अपने ग्राहकों के लिए मानसून चेकअप कैंप आयोजित करती हैं, जिससे उन्हें गाड़ी को बेहतर रखने में मदद मिलती है।