टाटा अल्ट्रोज के लिए जनवरी में इतना है वेटिंग पीरियड, जानिए कब मिलेगी डिलीवरी
जनवरी में आप भी टाटा मोटर्स की प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए इसका वेटिंग पीरियड जान लेना बहुत जरूरी है। क्योंकि, बुकिंग कराने के बाद आपको लंबे इंतजार के चलते पछताना नहीं पड़े। जानकारी के मुताबिक, टाटा अल्ट्रोज के मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस वेरिएंट्स की डिलीवरी के लिए आपको 4-6 सप्ताह तक इंतजार करना पड़ सकता है। गाड़ी के ऑटोमैटिक और CNG वेरिएंट के लिए प्रतीक्षा अवधि 6-8 सप्ताह के बीच है।
इन फीचर्स के साथ आती है अल्ट्रोज
टाटा अल्ट्रोज हैचबैक आकर्षक लुक में आती है, जिसमें तराशा हुआ हुड, चौड़ा एयर वेंट और DRLs के साथ स्वेप्ट-बैक ऑटो एडजस्टेबल हेडलाइट्स मिलती हैं। केबिन में हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ मल्टी फंक्शन पावर लेदर स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। टाटा की इस कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलता है, जो ब्लूटूथ, एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करता है। सेफ्टी के लिए ABS, 2 फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं।
टाटा अल्ट्रोज की कीमत: 6.6 लाख रुपये
टाटा अल्ट्रोज में 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल, 1.2-लीटर पेट्रोल-CNG और 1.5-लीटर डीजल का विकल्प मिलता है। ट्रांसमिशन के लिए सभी के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड है, जबकि 6-स्पीड DCA ट्रांसमिशन केवल 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन में दिया है। इसके CNG वर्जन में ड्यूल-सिलेंडर तकनीक मिलती है, जिसमें 30-30 लीटर के 2 CNG सिलेंडर जोड़े गए हैं। यह गाड़ी 9 वेरिएंट में आती है, जिसके बेस मॉडल की कीमत 6.6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।