टाटा अल्ट्रोज रेसर टेस्टिंग में फिर आई नजर, जल्द हो सकती है लॉन्च
टाटा मोटर्स अपनी अल्ट्रोज हैचबैक का स्पोर्टी वर्जन अल्ट्रोज रेसर को जल्द लॉन्च कर सकती है। इसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इससे पहले टाटा अल्ट्रोज रेसर को भारत मोबिलिटी शो में प्रदर्शित किया गया था। ताजा तस्वीरों से पता चलता है कि इसमें काला बोनट ड्यूल-टोन कलर थीम में नजर आता है, जिसमें ऊपरी आधा और निचला हिस्सा आकर्षक ढंग से अलग किया गया है, जिसमें रेसिंग शैली की धारियां भी हैं।
अल्ट्रोज रेसर में मिलेंगे ये कॉस्मेटिक बदलाव
अल्ट्रोज रेसर में 16-इंच अलॉय व्हील्स पर ग्लॉस-ब्लैक फिनिश, सफेद धारियों के साथ चमकीले ऑरेंज शेड्स, ग्रेनाइट ब्लैक थीम इंटीरियर और रेड कॉन्ट्रास्टिंग हाइलाइट्स जैसे मिलेंगे। इसमें फ्रंट फेंडर पर 'रेसर' बैजिंग, नई ग्रिल, डैशबोर्ड पर कंट्रास्ट स्टिचिंग और रंगीन एक्सेंट के साथ नए लेदरेट अपहोल्स्ट्री मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा, लेटेस्ट कार में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, 7-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन, हवादार लेदरेट सीटें, वायरलेस चार्जिंग, वॉयस-असिस्टेड सनरूफ, बिल्ट-इन एयर प्यूरीफायर और हेड-अप डिस्प्ले जैसे फीचर्स भी होंगे।
ऐसा होगा अल्ट्रोज रेसर का पावरट्रेन
टाटा अल्ट्रोज रेसर में 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर, टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 118bhp की पावर और 170Nm टाॅर्क पैदा करता है। इसे मैनुअल या स्वचालित गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा और ESC जैसी सुविधाओं से लैस होगी। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है। भारतीय बाजार में इस स्पोर्टी कार का मुकाबला हुंडई i20 N-लाइन से होगा।