टाटा अल्ट्रोज रेसर का नया टीजर जारी, सुनाई दिया एग्जॉस्ट नोट
क्या है खबर?
टाटा मोटर्स ने अगले महीने लॉन्च होने वाली अपनी अल्ट्रोज रेसर का एक नया टीजर जारी किया है। इसमें स्पोर्टी हैचबैक की झलक दिखाते हुए एग्जॉस्ट नोट सुनाया है।
यह आकर्षक रेसिंग स्ट्राइप्स, सनरूफ और रेस-प्रेरित बाहरी अपडेट के साथ मौजूदा मॉडल से अलग दिखती है।
इसमें एक नए नारंगी-काले ड्यूल-टोन एक्सटीरियर पेंट शेड के साथ एक गहरे काले रंग की छत है, जिस पर बोनट से पीछे तक चलने वाली 2 सफेद समानांतर धारियां मिलती हैं।
खासियत
मिलेगी सबसे बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन
टीजर में टाटा अल्ट्रोज रेसर को बढ़े रियर स्पॉइलर, 16-इंच ब्लैक-फिनिश्ड अलॉय व्हील, फ्रंट फेंडर पर 'रेसर' बैजिंग, नई फ्रंट ग्रिल और बूट लिड पर 'iटर्बो+' बैजिंग के साथ दिखाया है।
इसके केबिन में सेगमेंट फर्स्ट फीचर के तौर पर 10.25-इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के अलावा 7-इंच की डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा और एक हेड-अप डिस्प्ले मिलेगा।
यह 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (120bhp/170Nm) इंजन के साथ आएगी और कीमत 9.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।
ट्विटर पोस्ट
ऐसा होगा अल्ट्रोज रेसर का लुक
Are you ready to feel the adrenaline rush?
— Tata Motors Cars (@TataMotors_Cars) May 29, 2024
Break free from the ordinary!
Stay Tuned!#Altroz #AltrozRacer #Racer #ComingSoon #TheGoldStandard #PremiumHatchback #TataMotors #TMPV #TataMotorsPassengerVehicles pic.twitter.com/EbfOcdS0pq