
टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट की टेस्टिंग में फिर दिखी झलक, ये खासियत हुईं उजागर
क्या है खबर?
दिग्गज कार निर्माता टाटा मोटर्स अपनी लोकप्रिय प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज फेसलिफ्ट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
हाल ही में इसके आवरण से ढके टेस्ट म्यूल को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। तस्वीरों में आगामी टाटा अल्ट्रोज के डिजाइन और सुविधाओं के बारे में पता चला था।
यह हैचबैक अपने मिड-साइकिल अपडेट को पाने के लिए तैयार है, जिसमें नए लुक के साथ अपडेटेड फीचर्स मिलने की संभावना है।
लुक
ऐसा होगा नई अल्ट्रोज का लुक
तस्वीरों से पता चलता है कि अल्ट्रोज फेसलिफ्ट में नए DRLs की पेशकश की जाएगी। ये पहले से चौड़े हैं और शीर्ष पर स्थित हैं, जबकि मौजूदा कार में बंपर के निचले हिस्से में लगी हैं।
हेडलैंप का बड़ा स्वेप्टबैक डिजाइन बरकरार रखा है, जबकि बंपर को नए शार्प डिजाइन में पेश किया है, जिसमें नीचे LED फॉगलैंप लगा है।
टेस्ट मॉडल अलॉय व्हील्स, स्लिम LED के साथ LED टेललैंप काे नया डिजाइन मिलने का संकेत देता है।
पावरट्रेन
क्या पावरट्रेन विकल्पों में होगा बदलाव?
अल्ट्रोज फेसलिफ्ट के इंटीरियर के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन पहले इसमें एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिखाया गया है। यह अन्य मॉडल्स में देखी गई 10.25-इंच की यूनिट हो सकती है।
गाड़ी में मौजूदा मॉडल के 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों को जारी रखा जाएगा।
अपडेटेड अल्ट्रोज को त्योहारी सीजन के दौरान मौजूदा मॉडल की शुरुआती 6.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक कीमत पर लॉन्च होगी।