
टाटा अल्ट्रोज CNG फेसलिफ्ट पर चल रहा काम, टेस्टिंग में दिखी झलक
क्या है खबर?
टाटा मोटर्स अपनी अल्ट्रोज का फेसलिफ्ट मॉडल तैयार कर रही है, जिसके इस साल के अंत में लॉन्च होने की उम्मीद है। हाल ही में पुणे में अल्ट्रोज CNG फेसलिफ्ट को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
आगामी टाटा अल्ट्रोज CNG के टेस्ट मॉडल का अधिकांश हिस्सा आवरण में छिपा हुआ, लेकिन इसके बावजूद अगले भाग के बदलाव सामने आ गए हैं।
हैचबैक के CNG मॉडल का डिजाइन कंपनी की मौजूदा गाड़ियों की लेटेस्ट डिजाइन भाषा से मेल खाता है।
लुक
ऐसा होगा अल्ट्रोज CNG फेसलिफ्ट का लुक
अल्ट्रोज CNG फेसलिफ्ट का लाइटिंग सेटअप बहुत ज्यादा शार्प है। इसके ग्रिल और बंपर को भी अपडेट किया गया है। ये बदलाव हैचबैक को एक स्पोर्टी टच प्रदान करते हैं।
इस परीक्षण मॉडल में स्टील के पहिये का उपयोग किया गया है, जो गाड़ी का निचला वेरिएंट होने का संकेत देता है। इससे पहले अल्ट्रोज फेसलिफ्ट को नए अलॉय व्हील्स के साथ देखा गया था।
पीछे की तरफ इसमें नई LED टेललाइट्स और अपडेटेड बंपर मिलने की उम्मीद है।
इंटीरियर
इन सुविधाओं से लैस होगी गाड़ी
इंटीरियर की बात करें तो डैशबोर्ड और स्क्रीन को मास्क किया गया है और AC वेंट पर पियानो ब्लैक फिनिश दिया है। इसके अलावा नया 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील है, जिसके बीच में चमकदार टाटा लोगो है।
अल्ट्रोज फेसलिफ्ट में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, नई 10.2-इंच इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन, अपडेटेड एम्बिएंट लाइटिंग, ऑटो-डिमिंग IRVM और पावर्ड ड्राइवर सीट जैसी खूबियां शामिल हैं।
सभी वेरिएंट में मानक के तौर पर 6-एयरबैग और कैमरा-आधारित ADAS सुविधा होगी।
पावरट्रेन
कैसा होगा इस CNG कार का पावरट्रेन?
नई अल्ट्रोज CNG में मौजूदा मॉडल वाला 1.2-लीटर, ड्यूल-फ्यूल इंजन दिया जाएगा। CNG मोड में यह 73.5ps की पावर और 103Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
इस CNG कार को केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाएगा। इसके स्टैंडर्ड मॉडल में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (88ps/115Nm) और 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन (90ps/200Nm) के साथ आता है।
इसकी शुरुआती कीमत मौजूदा 6.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होगी और यह मारुति बलेनो CNG को टक्कर देगी।