टाटा अल्ट्रोज CNG की शुरू हुई बुकिंग, मई में होगी डिलीवरी
टाटा मोटर्स ने अपनी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज के CNG वेरिएंट की बुकिंग शुरू कर दी है। इसे 21,000 रुपये की टोकन राशि देकर बुक किया जा सकता है, जिसकी मई में डिलीवरी शुरू होगी। इसे चार ट्रिम्स- XE, XM+, XZ और XZ+ में पेश किया जाएगा। कंपनी ने अधिक बूट स्पेश के लिए इसमें पहली बार नई ट्विन-सिलेंडर CNG तकनीक पेश की है। नई टाटा अल्ट्रोज देश में मारुति सुजुकी बलेनो और टोयोटा ग्लैंजा के CNG माॅडल्स को टक्कर देगी।
7.3 लाख रुपये हो सकती है कीमत
नई अल्ट्रोज कार में 30 लीटर क्षमता के 2 CNG सिलेंडर मिलेंगे। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो iCNG मोड पर 73bhp की पावर और 95Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। CNG किट के बिना इंजन 84.82 bhp की पावर और 113Nm का पीक टॉर्क पैदा कर सकता है। इसे 4 रंग विकल्पों- ओपेरा ब्लू, डाउनटाउन रेड, आर्केड ग्रे और एवेन्यू व्हाइट में पेश किया जाएगा, जिसकी शुरूआती कीमत 7.3 लाख रुपये (एक्स शोरूम) के आसपास होगी।