सुजुकी हाइड्रोजन से संचालित बर्गमैन स्कूटर किया पेश, मिलेंगे ये फीचर्स
दोपहिया वाहन निमार्ता सुजुकी ने जापान मोबिलिटी शो 2023 में अपने हाइड्रोजन से चलने वाले बर्गमैन स्कूटर के टेस्टिंग मॉडल का प्रदर्शन किया है। जापानी कंपनी ने आगामी मैक्सी-स्कूटर के बारे में कुछ खुलासा भी किया है। डिजाइन की बात करें तो यह शार्प डिजाइन के साथ आकार में बड़ा है। इसके फेसिया में स्मोक्ड वाइजर सेटअप के साथ स्प्लिट हेडलाइट मिलती है। इसमें सेंट्रल स्पाइन के साथ राइडर के लिए लोअर-बैक सपोर्ट के साथ स्कूप्ड सिंगल-पीस सीट दी है।
बर्गमैन 400 ABS पर होगा आधारित
नए सुजुकी बर्गमैन में 70Mpa का हाइड्रोजन टैंक दिया गया है, जो फ्लोरबोर्ड के नीचे स्थित होगा। यह सीधे इंजन से जुड़ा होगा और फ्यूल सेल के बजाय दहन सेटअप (ICE) का उपयोग करेगा। सुजुकी वर्तमान में मौजूद बर्गमैन 400 ABS में हाइड्रोजन इंजन का उपयोग करने की योजना बना रही है। इसमें ब्रेकिंग के लिए ड्यूल फ्रंट और सिंगल रियर डिस्क ब्रेक के साथ सस्पेंशन के लिए टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और एक मोनोशॉक यूनिट मिलेगी।
बर्गमैन इलेक्ट्रिक स्कूटर भी हुआ पेश
सुजुकी ने इस दौरान बर्गमैन इलेक्ट्रिक स्कूटर का एक प्रोटोटाइप भी प्रदर्शित किया है, जिसमें गचाको रिप्लेसेबल बैटरी सिस्टम का उपयोग किया गया है। सुजुकी e-बर्गमैन में एक AC सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगी, जो 4kw की अधिकतम पावर और 18Nm का पीक टॉर्क पैदा करती है। इसमें बदलने योग्य लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलेगा, जो 60 किमी/घंटा की रफ्तार से 44 किलोमीटर की रेंज देगी। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 1,825mm लंबा, 765mm चौड़ा और 1,140mm ऊंचा होगा।