सुजुकी एक्सेस 125 को मिला ड्यूल-टोन रंग का विकल्प, जानिए कितनी है कीमत
क्या है खबर?
सुजुकी मोटरसाइकिल भारत ने एक्सेस 125 स्कूटर के लिए एक नया ड्यूल-टोन रंग विकल्प लॉन्च किया है।
यह नया रंग पर्ल शाइनिंग बेज/पर्ल मिराज व्हाइट रंग है, जिसे स्पेशल एडिशन के साथ राइड कनेक्ट एडिशन वेरिएंट में भी पेश किया जाएगा।
नए वेरिएंट की कीमत क्रमशः 85,300 और 90,000 रुपये (एक्स-शोरूम) होगी। सुजुकी एक्सेस 125 स्कूटर में अन्य कोई बदलाव नहीं किया है। यह स्कूटर कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है।
पावरट्रेन
नए रंग वाले एक्सेस स्कूटर में पहले जैसा ही है पावरट्रेन
सुजुकी एक्सेस 125cc एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ आता है, जो 8.58bhp की पावर और 10Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे CVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
राइड कनेक्ट एडिशन में ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला डिजिटल कंसोल मिलेगा, जो टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, इनकमिंग कॉल, SMS और व्हाट्सएप अलर्ट की सुविधा देगा।
बता दें, हाल ही में सुजुकी एक्सेस स्कूटर ने 50 लाख यूनिट उत्पादन का कीर्तिमान स्थापित किया था।