Page Loader
अब नई कारों के साथ अलग से खरीदनी पड़ सकती है स्टेपनी 
नई कारों में ग्राहकों को स्टेपनी अलग से खरीदनी पड़ सकती है (तस्वीर: टाटा)

अब नई कारों के साथ अलग से खरीदनी पड़ सकती है स्टेपनी 

Apr 19, 2023
11:13 am

क्या है खबर?

वाहन निर्माता कंपनियां नई कारों में स्टेपनी (अतिरिक्त टायर) देना बंद कर सकती है। दरअसल, देश में नए BS6 फेज-II उत्सर्जन नियमों के लागू होने से बढ़ी निर्माण लागत और कच्चे माल की लगातार बढ़ती कीमतों के कारण यह फैसला लिया जा सकता है। इसको लेकर अभी कोई अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन ऐसा होने पर ग्राहक को लेटेस्ट कारों की स्टेपनी के लिए जरुरी एक्सेसरी के तौर पर एक्स-शोरूम कीमत के अलावा अलग से पैसे देने पड़ेंगे।

कारण

लागत कम करने के लिए कंपनियां बना रही योजना 

वाहन निर्माण की लागत का भार कम करने के लिए पिछले महीने कंपनियों ने अपनी कारों की कीमत बढ़ाई थी। इसके बाद भी घाटा कम करने के लिए लागत कम करने का सहारा लेना पड़ रहा है। इसके लिए कारों से ऐसे पार्ट्स और फीचर हटाने की योजना बनाई जा रही है, जो ग्राहकों को ज्यादा प्रभावित नहीं करते। कार निर्माता एक्सेसरीज पैक की तरह ही स्टेपनी पैक दे सकती है, जिसमें जैक, स्टेपनी टायर और टो विंग मिलेगा।