स्कोडा स्लाविया स्टाइल एडिशन की बनेगी महज 500 गाड़ियां, जानिए क्या है इसकी खासियत
कार निर्माता स्कोडा ने हाल ही में अपनी लोकप्रिय स्लाविया सेडान का नया स्टाइल एडिशन लॉन्च किया है। बिक्री के लिए इस एडिशन की केवल 500 गाड़ियां उपलब्ध होंगी। स्कोडा स्लाविया स्टाइल लिमिटेड एडिशन कैंडी व्हाइट, ब्रिलियंट सिल्वर और टॉरनेडो रेड जैसे रंगों में पेश किया गया है। इसकी कीमत स्कोडा स्लाविया के टॉप-स्पेक स्टाइल ट्रिम से 30,000 रुपये अधिक है। कंपनी ने इस गाड़ी में कॉस्मेटिक बदलाव के साथ कुछ नए फीचर भी जोड़े हैं।
स्लाविया स्टाइल एडिशन में मिलते हैं ये फीचर
स्कोडा स्लाविया स्टाइल एडिशन में अब फॉक्सवैगन टाइगुन ट्रेल एडिशन से प्रेरित एक ड्यूल डैशबोर्ड कैमरा दिया गया है, जो इसकी सुरक्षा में इजाफा करता है। साथ ही लेटेस्ट कार में ब्लैक आउट B-पिलर्स पर एडिशन बैज, ब्लैक मिरर कवर्स, ब्लैक रूफ फॉयल और स्टीयरिंग व्हील पर एडिशन बैजिंग मिलती है। इसके अलावा, एक्सटीरियर में ब्रैंड लोगो प्रोजेक्शन के साथ पडल लैंप, इलेक्ट्रिकली अडजस्टेबल और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, सब-वूफर से लैस 25.4cm का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
इतनी है स्टाइल एडिशन की कीमत
स्लाविया स्टाइल एडिशन में 1.5-लीटर, TSI पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 150hp की पावर और 250Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह सेटअप कार को महज 8.96 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार दे देता है। भारतीय बाजार में इस गाड़ी की कीमत 19.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह हुंडई वरना, फॉक्सवैगन वर्टस, होंडा सिटी और मारुति सियाज से मुकाबला करती है।