
स्कोडा स्लाविया फेसलिफ्ट अगले साल सितंबर में देगी दस्तक, जानिए क्या मिलेगा बदलाव
क्या है खबर?
कार निर्माता स्कोडा अपनी लोकप्रिय स्लाविया सेडान के फेसलिफ्ट मॉडल पर काम कर रही है। अब इसकी लॉन्च टाइमलाइन सामने आई है, जिसके मुताबिक यह गाड़ी अगले साल सितंबर के आस-पास दस्तक देगी।
स्कोडा स्लाविया को भारतीय बाजार में फरवरी, 2022 में लॉन्च किया गया था और इसे करीब 3.5 साल बाद मिड-लाइफ अपडेट मिलेगा।
नई स्लाविया भारत में अपडेटेड स्कोडा कुशाक के बाद दस्तक देगी, जिसमें कॉस्मेटिक बदलाव के अलावा कई फीचर जोड़े जाएंगे।
बदलाव
इन बदलावों के साथ आएगी स्लाविया फेसलिफ्ट
स्कोडा स्लाविया फेसलिफ्ट में बदलावों की बात करें तो इसमें आगे और पीछे के बंपर को नए डिजाइन में पेश किया जाएगा।
इसके अलावा हेडलैंप्स में हल्का बदलाव किया जाएगा और ग्रिल पहले से थोड़ी चौड़ी होगी और क्रोम बिट्स क रिपोजिशन किया जाएगा।
साथ ही, लेटेस्ट कार में हुंडई वरना जैसे कनेक्टेड हेडलैंप मिलने की चर्चा है और टेललैंप्स में हल्के बदलाव होंगे। केबिन में वेरिएंट के आधार पर मामूली कॉस्मेटिक बदलाव और अधिक फीचर मिलने की उम्मीद है।
पावरट्रेन
मौजूदा मॉडल के समान होगा पावरट्रेन
आगामी स्लाविया में मौजूदा मॉडल के समान 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (150hp) होगा, जिसे मैनुअल और DSG गियरबॉक्स विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा।
दूसरे विकल्प के तौर पर 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल (115hp) इंजन मिलेगा, जो मैनुअल और टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ आएगा।
इसकी कीमत मौजूदा मॉडल की शुरुआती 10.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक रहने की उम्मीद है। यह नई कॉम्पैक्ट SUV और अपडेटेड स्कोडा कुशाक के बाद 2025 में आने वाली कंपनी की तीसरी गाड़ी होगी।