
स्कोडा स्लाविया और फॉक्सवैगन वर्टस को सेफ्टी में मिली 5-स्टार रेटिंग
क्या है खबर?
स्कोडा स्लाविया और फॉक्सवैगन वर्टस को ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (ग्लोबल NCAP) क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग मिली है।
कारों को एडल्ट ऑक्यूपेंट सेफ्टी के लिए 29.71 और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 42 अंक मिले हैं।
इनमें फ्रंट इम्पैक्ट टेस्ट में ड्राइवर और यात्री की सुरक्षा के सही इंतजाम मिले हैं।
दोनों गाड़ियां 3 साल के बच्चे और वयस्क यात्री के लिए फ्रंटल इम्पैक्ट टेस्ट में सिर को टकराने से रोकने में सफल रही हैं।
ग्लोबल NCAP
क्रैश टेस्ट के बाद मिलती है 0-5 स्टार रेटिंग
ग्लोबल NCAP स्वतंत्र रूप से कारों की सुरक्षा की जांच करने वाली संस्था है।
एजेंसी विभिन्न मापदंडों के आधार पर कारों की क्रैश टेस्टिंग करके सेफ्टी रेटिंग देती है। इस टेस्ट में कार को 64 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ा कर क्रैश किया जाता है।
इसके बाद इन कारों को 0-5 स्टार के बीच रेटिंग दी जाती है। 5-स्टार रेटिंग वाली कारों को ज्यादा सुरक्षित और जीरो रेटिंग वाली कार सुरक्षा के लिहाज से खराब मानी जाती हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए क्रैश टेस्ट का वीडियो
The @volkswagenindia Virtus & @SkodaIndia Slavia achieved five stars in both adult & child occupant protection showing a stable structure which offered good protection under our more demanding #SaferCarsForIndia crash test protocols.
— GlobalNCAP (@GlobalNCAP) April 4, 2023
Full video: https://t.co/WAyjSlxfK3#50by30 pic.twitter.com/aHzMLEThdy