स्कोडा ऑक्टाविया फेसलिफ्ट से उठा पर्दा, जानिए मौजूदा मॉडल से कितनी अलग
कार निर्माता स्कोडा ने वैश्विक बाजारों के लिए 2025 ऑक्टाविया फेसलिफ्ट से पर्दा उठा दिया है। यह अलग-अलग बाजार के आधार पर सेडान और एस्टेट बॉडी स्टाइल में उपलब्ध होगी। फेसलिफ्टेड स्कोडा ऑक्टाविया में अन्दर-बाहर से बदलाव के अलावा कई नई फीचर भी जोड़े गए हैं। ऑक्टाविया फेसलिफ्ट में नए डिजाइन वाली बटरफ्लाई ग्रिल और नए बंपर के साथ फ्रंट डिजाइन में बदलाव किया है। इसके अलावा, मैट्रिक्स LED हेडलैंप और नए 2-एलिमेंट LED DRL सिग्नेचर के साथ आते हैं।
इंटीरियर में किया है यह बदलाव
आगामी स्कोडा ऑक्टाविया में वेरिएंट के आधार पर 16-इंच से 19-इंच तक के नए अलॉय व्हील मिलेंग। पीछे की तरफ नई LED टेललाइट्स और नया बंपर इसे शार्प लुक देता है। लेटेस्ट कार का केबिन लेआउट के मामले में काफी हद तक पहले समान है, लेकिन इसमें ब्रश सिल्वर एक्सेंट के साथ एक नया ड्यूल-टोन ब्राउन और ब्लैक थीम मिलती है। इसके अलावा, नई 13-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन और ड्यूल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल की सुविधा भी है।
नई ऑक्टाविया में मिलते हैं ये फीचर
ऑक्टाविया फेसलिफ्ट के इंफोटेनमेंट सिस्टम में चैटGPT का सपोर्ट दिया है, जो वॉयस कमांड के अलावा कई और सुविधाएं देता है। इसके अलावा, एम्बिएंट लाइटिंग, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ और प्रीमियम साउंड सिस्टम मिलेगा। सेफ्टी के लिए कई एयरबैग, EBD के साथ ABS, ESC और ADAS की सुविधा होगी। इसमें 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल, 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.0-लीटर टर्बो डीजल दिए गए हैं। इसे 40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत के आस-पास लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।