
स्कोडा की नई कॉम्पैक्ट SUV के लिए अंतिम 6 नाम हुए तय, जारी किया टीजर
क्या है खबर?
स्कोडा भारतीय बाजार में अपनी आगामी नई कॉम्पैक्ट SUV के लिए अंतिम 6 नाम शार्टलिस्ट किए हैं। इनमें से एक नाम का खुलासा 21 अगस्त को किया जाएगा।
कंपनी ने एक टीजर जारी कर चुने गए 6 नामों की जानकारी दी है, जिनमें किरोक, क्विक, किलाक, कोस्मिक, कायाक और क्लिक नाम शामिल हैं।
कंपनी ने इसके लिए प्रतियोगिता के माध्यम से लाेगों से नाम मांगे थे और इनमें से जो एक नाम फाइनल होगा उसके विजेता को कंपनी इनाम देगी।
डिजाइन
कुशाक से मिलता-जुलता होगा डिजाइन
कार निर्माता ने इस साल की शुरुआत में भारतीय बाजार के लिए नई कॉम्पैक्ट SUV लाने की घोषणा की थी, जिसका डिजाइन स्कोडा कुशाक से मिलता-जुलता होगा।
इसमें मस्टैश ग्रिल, ट्विन-पॉड LED हेडलाइट, LED DRLs, गढ़ा हुआ निचला बंपर, क्लैमशेल बोनट, टर्न इंडिकेटर्स के साथ बड़े ORVMs होंगे।
केबिन में ड्यूल डिजिटल स्क्रीन, क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार तकनीक और 360-डिग्री कैमरा दिया जा सकता है। इसकी शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।
ट्विटर पोस्ट
ये अंतिम 6 नाम हुए फाइनल
From thousands of names suggested in #NameYourSkoda, we are down to just 6. Any final guesses for the name of the all-new Škoda compact SUV? The big reveal happens in 2 days, along with the names of the winners.#SkodaIndiaNewEra pic.twitter.com/KsLbVcVmmn
— Škoda India (@SkodaIndia) August 19, 2024