Page Loader
छह एयरबैग के साथ जल्द लॉन्च होगी अपडेटेड स्कोडा कुशाक, मिलेगी बेहतर सुरक्षा
छह एयरबैग के साथ जल्द लॉन्च होगी अपडेटेड स्कोडा कुशाक

छह एयरबैग के साथ जल्द लॉन्च होगी अपडेटेड स्कोडा कुशाक, मिलेगी बेहतर सुरक्षा

लेखन अविनाश
Sep 19, 2021
09:30 pm

क्या है खबर?

स्कोडा ने अपनी SUV कुशाक को जून 2021 में भारत में लॉन्च किया था। इसे BS6 मानकों को पूरा करने वाले पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है। कंपनी जल्द ही कार का अपडेटेड वेरिएंट छ्ह एयरबैग के साथ लॉन्च करेगी। कुशाक को भारत की स्पेशल MQB-A0 IN प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है और भारत के 2.0 प्रोजेक्ट के तहत पेश किया जाने वाला कंपनी का पहला मॉडल भी है। आइये, पूरी खबर जानते हैं।

डिजाइन

कैसा है कार का डिजाइन?

कार के डिजाइन की बात करें तो इसमें रैप-अराउंड LED टेल-लाइट्स, बंपर पर फॉक्स डिफ्यूजर एलिमेंट और रूफ-माउंटेड स्पॉइलर दिए गए हैं। कार के अंदर 10-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले जो कनेक्टेड कार टेक को सपोर्ट करता है, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट्स, एम्बिएंट लाइटिंग, इन-कार वाई-फाई जैसे फीचर दिए गए हैं। कार में इसमें सनरूफ को भी शामिल किया गया है जो इसको और भी बेहतरीन लुक प्रदान करता है।

इंजन

मिलेंगे दो इंजनों का विकल्प

स्कोडा कुशाक में दो इंजनों के विकल्प दिए गए हैं। पहला 1.0 लीटर TSI पेट्रोल इंजन है, जो 113 bhp की पावर और 175Nm का टार्क जनरेट करता है। वहीं, दूसरा 1.5 लीटर TSI पेट्रोल इंजन का विकल्प भी दिया गया है, जो 148 bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को छह-स्पीड AMT गियरबॉक्स और सात-स्पीड DSG ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

फीचर्स

तीन वेरिएंट के साथ पेश होगी कार

भारत में कंपनी कार को तीन वेरिएंट्स एक्टिव, एम्बिशन, स्टाइल वेरिएंट्स और पांच रंगो के विकल्प के साथ पेश करेगी, जिसमें मैटेलिक हनी ऑरेंज और टॉरनेडो रेड विशेष रूप से भारतीय बाजार के लिए शामिल किये गए हैं। आपको बता दें यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें छह एयरबैग, ऑटो हेडलैंप और वाइपर, एक मल्टी कोलिजन ब्रेकिंग सिस्टम, और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स शामिल किये गए हैं।

जानकारी

कीमत और उपलब्धता

इसके कीमत और उपलब्धता की जानकारी तो कार के लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि कुशाक स्टाइल ऑटो को भारतीय बाजार में 11 लाख रुपये से 17.60 लाख रुपये के बीच की कीमत पर लॉन्च किया जायेगा।