
स्कोडा कोडियाक पर मिलेगी 2.5 लाख रुपये की छूट, कब तक उठा सकते हैं फायदा?
क्या है खबर?
स्कोडा भारतीय बाजार में कोडियाक SUV पर सीमित समय के लिए आकर्षक छूट की पेशकश कर रही है। 24 जुलाई तक 2.50 लाख रुपये की छूट के साथ अतिरिक्त लाभ का फायदा उठा सकते हैं।
यह बचत स्कोडा कोडियाक के L&K वेरिएंट के 2023 और 2024 मॉडल पर उपलब्ध है।
बताया जा रहा है कि स्कोडा जल्द ही नई कोडियाक लॉन्च करने जा रही है और पुराने मॉडल का स्टॉक खत्म करने के लिए यह ऑफर दिया जा रहा है।
कोडियाक फेसलिफ्ट
नई कोडियाक के एक्सटीरियर में मिलेंगे बदलाव
कोडियाक प्रीमियम SUV सेगमेंट में कंपनी की सबसे लोकप्रिय गाड़ी है, जो 3 रंगों- मून व्हाइट, लावा ब्लू और मैजिक ब्लैक में उपलब्ध है।
कार निर्माता इसका फेसलिफ्ट मॉडल लाने की तैयारी कर रही है, जो मौजूदा मॉडल की तुलना में अंदर-बाहर से कई बदलावों के साथ आएगी।
लेटेस्ट कार में स्प्लिट LED हेडलैंप क्लस्टर के भीतर स्थित वर्टीकल स्लैट्स के साथ एक ग्रिल सेक्शन और सेंटर में बड़ा एयर इनलेट, नए अलॉय व्हील और पीछे ढलान वाली छत मिलेगी।
पावरट्रेन
नई कोडियाक में मौजूदा मॉडल के समान मिलेगा पावरट्रेन
आगामी स्कोडा कोडियाक को मौजूदा के समान 2.0-लीटर TSI 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जो 187bhp की पावर और 320Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।
ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। उबाड़-खाबड़ रास्तों से निपटने के लिए इसमें 4x4 ड्राइवट्रेन मिलेगा।
इसकी कीमत 40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक रहने की उम्मीद है और यह MG ग्लॉस्टर और टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी गाड़ियों से मुकाबला करती है।