
स्कोडा कोडियाक माउंट एवरेस्ट के नॉर्थ फेस बेस कैंप तक पहुंची, बनाया खास रिकॉर्ड
क्या है खबर?
स्कोडा की कोडियाक ने माउंट एवरेस्ट के नॉर्थ फेस बेस कैंप तक पहुंचने वाली भारत की पहली पेट्रोल SUV बनकर इतिहास रच दिया है। स्कोडा कोडियाक की यह उपलब्धि इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गई है। गाड़ी ने भारत, नेपाल और चीन में 6,000 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा करते हुए तिब्बत स्थित माउंट एवरेस्ट के नॉर्थ फेस बेस कैंप तक पहुंचने के लिए ऊंचाई, कम तापमान और चुनौतीपूर्ण रास्तों को पार किया।
बिक्री
कोडियाक का बिक्री में अहम योगदान
यह उपलब्धि इस SUV में यूरोपीय इंजीनियरिंग, अत्याधुनिक तकनीक और वास्तविक दुनिया की प्रदर्शन क्षमताओं के संयोजन को दर्शाती है। यह रिकॉर्ड स्कोडा ऑटो इंडिया के लिए एक महत्वपूर्ण समय पर आया है, जो मजबूत विकास गति का अनुभव कर रही है। इस साल की पहली छमाही में कंपनी ने 36,194 बिक्री दर्ज की है, जो 2024 की इसी अवधि की तुलना में 134 फीसदी अधिक है। इसने स्कोडा को भारत की शीर्ष-7 कार निर्माताओं में पहुंचा दिया।
खासियत
इन खासियतों से लैस है कोडियाक
नई स्कोडा कोडियाक को 2 वेरिएंट-L&K और स्पोर्टलाइन, 7-सीटर और 4x4 क्षमताओं के साथ अप्रैल में लॉन्च किया गया था। इसमें 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन लगा है, जो 7-स्पीड DSG से लैस है। यह इंजन 201bhp की पावर और 320Nm का टॉर्क जनरेट करता है और 14.86 किमी/लीटर का माइलेज प्रदान करती है। इसकी कीमत 46.89 लाख से 48.69 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच है। यह टोयोटा फॉर्च्यूनर, MG ग्लॉस्टर, जीप मेरिडियन और फोक्सवैगन टिगुआन से मुकाबला करती है।