Page Loader
स्कोडा भारत मोबिलिटी एक्सपो में प्रदर्शित करेगी एनाक iV, जानिए कब होगी लॉन्च 
स्कोडा एनाक iV से भारत मोबिलिटी एक्सपो में प्रदर्शित किया जाएगा (तस्वीर: स्कोडा)

स्कोडा भारत मोबिलिटी एक्सपो में प्रदर्शित करेगी एनाक iV, जानिए कब होगी लॉन्च 

Jan 30, 2024
04:13 pm

क्या है खबर?

कार निर्माता स्कोडा 1-3 फरवरी तक आयोजित होने वाले भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 में अपनी एनाक iV ऑल-इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर को प्रदर्शित करेगी। इस इलेक्ट्रिक कार को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा चुका है और इसे मार्च में आधिकारिक तौर पर लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। बता दें, नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित होने वाले मोबिलिटी एक्सपो 2024 में स्कोडा के अलावा, फॉक्सवैगन, ऑडी, पोर्शे, लेम्बोर्गिनी, BMW और मर्सिडीज-बेंज सहित कई कंपनियां भाग लेंगी।

रेंज

एनाक iV देगी सिंगल चार्ज में 513 किलोमीटर की रेंज 

स्कोडा एनाक iV फॉक्सवैगन ग्रुप के बोर्न-इलेक्ट्रिक MEB प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिसकी लंबाई 4,648mm और चौड़ाई 1,877mm है। भारत में इसका रेंज-टॉपिंग एनाक iV 80x वेरिएंट पेश किया जा सकता है, जो 77kWh की बैटरी और ड्यूल-मोटर के साथ आती है। इसका बैटरी पैक 125kW DC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और एक बार चार्ज करने पर 513 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है। इलेक्ट्रिक कार की कीमत 60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।

पेशकश

लेम्बोर्गिनी रेव्यूल्टो भी एक्सपो में होगी शोकेस 

स्कोडा ऑटो फाॅक्सवैगन इंडिया के पवेलियन में पिछले साल दिसंबर में लॉन्च हुई लेम्बोर्गिनी रेव्यूल्टो सुपरकार को भी प्रदर्शित किया जाएगा। प्लग-इन हाइब्रिड सिस्टम के साथ इसमें 6.5-लीटर का V12 इंजन दिया गया है, जो 3 इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 1,015hp की पावर जनरेट करने में सक्षम है। यह महज 2.5 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है आर 325 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है। इसकी कीमत 8.89 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है।