स्कोडा एनाक iV अगले साल मार्च तक होगी लॉन्च, मिलेंगे ये फीचर
कार निर्माता स्कोडा भारत में इसी वित्तीय वर्ष में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार एनाक iV पेश करेगी। इसके जरिए वाहन निर्माता बाजार का पता लगाने के बाद, देश में अपने EV लाइनअप का विस्तार करेगी। स्कोडा की ऑल-इलेक्ट्रिक SUV फॉक्सवैगन के MEB बोर्न-इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर आधारित है। यह स्कोडा कोडिएक से थोड़ी छोटी 2-रो वाली 5-सीटर SUV होगी, जिसे कई स्पॉट किया है। इसमें बटरफ्लाई ग्रिल, मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स, नया बोनट, ढलान वाली छत और नए एयरवेंट्स दिए गए हैं।
सिंगल चार्ज में मिलेगी 513 किलोमीटर की रेंज
टेस्टिंग के दौरान ज्यादातर नजर आए स्कोडा एनाक iV 80x मॉडल में 77kWh का बैटरी पैक दिया गया, जो 125kW DC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। इसमें दो मोटर्स मिलेंगी, जो AWD के साथ 265hp का पावर जनरेट करने में सक्षम होगी। यह सिंगल चार्ज में 513 किलोमीटर की रेंज देगी और महज 6.9 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेगी। अनुमान है कि इसकी कीमत 35 से 40 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है।