सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर 23 मई को होगा लॉन्च, 300 किलोमीटर की मिलेगी रेंज
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन कंपनी सिंपल एनर्जी अपने सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को 23 मई को बेंगलुरू में लॉन्च करेगी। इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार में सबसे तेज इलेक्ट्रिक स्कूटर होने का दावा करते हुए कंपनी ने 2021 में इसका खुलासा किया था। इसे व्यावसायिक रूप से उतारने में 2 साल लगे हैं। इसमें 7 इंच का क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन, राइड मोड की सुविधा मिलती है, जो 4 रंगों- एज्योर ब्लू, ब्रेजेन ब्लैक, ग्रेस व्हाइट और नम्मा रेड में उपलब्ध होगा।
सिंपल वन की 2 साल से ज्यादा समय तक हुई टेस्टिंग
सिंपल वन में 4.8kWh लिथियम-ऑयन बैटरी पैक मिलेगा, जो एक बार चार्ज करने पर 236 किलोमीटर की राइडिंग रेंज देने में सक्षम है। स्वैपेबल बैटरी पैक रेंज को 300 किलोमीटर तक बढ़ा देता है। इसकी 8.5kW इलेक्ट्रिक मोटर 11hp का पावर और 72Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसे करीब 1.09 लाख (एक्स-शोरूम) कीमत पर बाजार में उतारा जाएगा। कंपनी के अनुसार, अधिक सुरक्षित बनाने के लिए 2 साल ज्यादा समय तक इसकी टेस्टिंग की गई है।